रहना होगा सावधान…
पृथ्वी के नजदीक से गुजरने वाले हैं ये एस्टेरॉयड
Byline: Shikha Sharma
11/09/2024
कहा जा रहा है कि कई एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकरा सकते हैं. Live Science की रिपोर्ट के अनुसार, आइए जानते हैं ये एस्टेरॉयड कौन-से हैं.
Image credit: Lexica
Image credit: Lexica
1999 में खोजा गया एस्टेरॉयड बेन्नू पृथ्वी से टकरा सकता है. इसका डायमीटर 1,574 फीट और वजन 67 मिलियन टन है. NASA के अनुसार, यह 24 सितंबर, 2182 को पृथ्वी से टकरा सकता है.
2023 DW एस्टेरॉयड के 14 फरवरी, 2046 को पृथ्वी से टकराने की संभावना है. इसका डायमीटर 166 फीट (50 मीटर) है. इसके टकराने से एक पूरा शहर तबाह हो सकता है.
Image credit: Lexica
1950 DA नामक यह विशाल एस्टेरॉयड 4,265 फीट चौड़ा और 71 मिलियन टन वजनी है. संभावना है कि यह 16 मार्च, 2880 को पृथ्वी से टकराएगा.
Image credit: Lexica
पिछले साल खोजा गया एस्टेरॉयड 2023 TL4 का डायमीटर 1,083 फीट है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसकी टकराने की संभावित तिथि 10 अक्टूबर, 2119 है.
Image credit: Lexica
2007 FT3 को "खोया हुआ एस्टेरॉयड" कहा जाता है, क्योंकि इसे आखिरी बार 2007 में देखा गया था. यह 3 मार्च, 2030 और 5 अक्टूबर, 2024 को पृथ्वी से टकरा सकता है.
Image credit: Unsplash
1979 XB एस्टेरॉयड भी एक "खोया हुआ एस्टेरॉयड" है, जो 40 वर्षों से नहीं देखा गया. यह 14 दिसंबर, 2113 को पृथ्वी से टकरा सकता है.
Image credit: Unsplash
और देखें
फीमेल सोलो ट्रेवलर के लिए सबसे खतरनाक हैं ये 10 देश
ये है दुनिया का सबसे बड़ा पत्ता
भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा?
Click Here