ये है दुनिया का सबसे बड़ा पत्ता, मजबूत इतना कि झेल सकता है इंसान का वजन
हम सभी यह जानते हैं कि हर पेड़ की तरह ही उसकी पत्तियां भी खास होती हैं. जो की साइज और आकार में एक-दूसरे से काफी अलग होती हैं.
Image Credit: Lexica
आमतौर पर पत्ते बड़े ही नाजुक और आकार में छोटे होते हैं. जो आसानी से टूट भी जाते है. लेकिन क्या अपने ऐसे पत्ते के बारे में सुना है, जिस पर इंसान आराम से बैठ सके.
Image Credit: Lexica
जी हां, आज हम आपको एक ऐसे पत्ते के बारे में बताएंगे जो काफी मजबूत तो है ही, साथ ही इतना बड़ा है कि कोई भी उस पर बैठ जाए.
Instagram/@guinnessworldrecords
इस पत्ते का नाम विक्टोरिया एमाजोनिका (Victoria amazonica) है. जो दुनिया का सबसे बड़ा और मजबूत पत्ता है.
Instagram/@guinnessworldrecords
इस पत्ते का शेप गोल होता है, जो आमतौर पर व्यास में 2.8 मीटर (9 फीट 2 इंच) से अधिक बढ़ते हैं.
Instagram/@guinnessworldrecords
विक्टोरिया एमाजोनिका पानी में उगने वाले एक पौधे की प्रजाति है, जो ब्राजील और दक्षिण अमेरिका के कुछ क्षेत्रों में पाए जाते हैं.
Image Credit: Lexica
इसे विश्व का सबसे बड़ा पौधा भी माना जाता है, विशाल पत्ते और फूल इसकी खास पहचान है.
Image Credit: Lexica
साथ ही, विक्टोरिया एमाजोनिका के फूल सफेद रंग के होते हैं और ये भी काफी बड़े होते हैं, जो रात के समय में खिलते हैं.
Image Credit: Lexica
औरदेखें
इस तरह चुटकियों में पता करें WhatsApp पर किसने किया आपको ब्लॉक