Image Credit: Pexels

फीमेल सोलो ट्रेवलर के लिए सबसे खतरनाक हैं ये 10 देश

Story Created By: Megha Sharma

Image Credit: Pexels

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू वुमन डैंजर इंडेक्स के मुताबिक साउथ अफ्रीका अकेले घूमने वाली महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देशों में पहले नंबर पर आता है. 

साउथ अफ्रीका

Image Credit: Pexels

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ब्राजिल का नाम है. यहां केवल 28% महिलाएं ही रात में अकेले घूमने में सुरक्षित महसूस करती हैं.

ब्राजिल

Image Credit: Pexels

तीसरे नंबर पर रूस है जहां महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. 

रूस

Image Credit: Pexels

महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देशों में मेक्सिको चौथे स्थान पर है. साथ ही रात में चलने में सुरक्षित महसूस करने वाली महिलाओं के प्रतिशत में भी यह चौथे स्थान पर है.

मेक्सिको 

Image Credit: Pexels

जेंडर गैप की वजह से ईरान लिस्ट में पांचवे नंबर पर है जो आर्थिक भागीदारी, एजुकेशन, स्वास्थ्य और राजनीति में पुरुषों और महिलाओं के बीच असमानताओं को दिखाता है.

ईरान 

Image Credit: Pexels

डोमिनिकन रिपब्लिक इस सूची में छठे स्थान पर है. यहां रात में अकेले घूमने में केवल 33% महिलाएं ही सुरक्षित महसूस करती हैं.

डोमिनिकन रिपब्लिक

Image Credit: Pexels

मिस्र महिला यात्रियों के लिए सातवां सबसे खतरनाक देश है, जहां वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे ज्यादा जेंडर गैप और सातवीं सबसे बड़ी जेंडर इनइक्वलिटी है.

मिस्र

Image Credit: Pexels

मोरक्को इस सूची में आठवें स्थान पर है. लगभग आधी महिलाओं को अपने पार्टनर से शारीरिक या यौन दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है, जो सर्वे किए गए देशों में सबसे अधिक दर है.

मोरक्को 

Image Credit: Pexels

महिलाओं के लिए नौवें सबसे खतरनाक देश में भारत का स्थान आता है, जहां 37.2% महिलाएं अपने पार्टनर द्वारा हिंसा का सामना करती हैं. जेंडर इनइक्वलिटी इंडेक्स में भी यह सूची में सबसे ऊपर है.

भारत

Image Credit: Pexels

थाईलैंड इस सूची में दसवें स्थान पर है, जहां 44% महिलाओं ने पार्टनर द्वारा हिंसा की शिकायत की है. लगभग 61% महिलाएं इस बात से सहमत थीं कि कुछ परिस्थितियों में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को उचित ठहराया जा सकता है.

थाइलैंड 

इंजीनियर या डॉक्टर बनने के लिए कितने रुपये लगते हैं?

Click Here