जानलेवा 'नौतपा' कब से शुरू हो रहा है?

Story created by Renu Chouhan

17/05/2025

आपने अपनी दादी-नानी से ये शब्द जरूर सुना होगा.

Image Credit:  Unspalsh

अगर नहीं, तो आपको बता दें कि हिंदू कैलेंडर में भी इसके बारे में लिखा होता है.

Image Credit:  Unspalsh

Image Credit:  MetaAI

नौतपा हर साल मई से जून के महीने के बीच में आता है, इसे भीषण गर्मी के 9 दिन भी कह सकते हैं.

दरअसल, हिंदू कैलेंडर के मुताबिक नौतपा की अवधि 9 दिन की होती है, जब धरती का तापमान सबसे अधिक होता है.

Image Credit:  MetaAI

यानी इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है, लू चलती है और पूरे साल में तापमान सबसे अधिर रहता है.

Image Credit:  Unspalsh

और इस साल 2025 में नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है जो 8 जून तक चलेगा.

Image Credit:  Unspalsh

इन 15 दिनों के शुरूआत के 9 दिन सबसे गर्म रहेंगे, यानी इस दौरान भी तापमान 45 पार जा सकता है.

Image Credit:  Unspalsh

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक नौपता ज्येष्ठ मास में आते हैं, इसीलिए इस दौरान घर से जितना हो सके कम बाहर निकलें.

Image Credit:  MetaAI

वहीं, भारतीय मौसम विभाग की तरफ से भी कुछ दिनों पहले ही इस नौतपा की जानकारी दे दी जाती है.

Image Credit:  Unspalsh

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

चेहरे के बाल हटाने के नैचुरल तरीके

गर्मियों में स्किन पर टोनर लगाना क्यों जरूरी है?

AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़

Click Here