कौन हैं शनिदेव की बहन, इनसे भी डरते हैं लोग!

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को क्रूर ग्रह माना गया है. ये जिस पर क्रोधित हो जाएं उसे राजा से रंक बना देते हैं.

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

शनिदेव की तरह ही इनकी बहन को भी खतरनाक माना गया है.


Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव की बहन का नाम भद्रा है. 

Image Credit: X /Indic_Vibhu

ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि सूर्य देव की पुत्री भद्रा का स्वरुप खतरनाक है


Image Credit: X /Indic_Vibhu

भद्रा का रंग काला है, इनके केश लंबे हैं और दांत विकाराल हैं


Image Credit: Unsplash

ऐसा कहा जाता है कि जन्म लेते ही भद्रा संसार को खाने के लिए दौड़ पड़ीं. यज्ञों को नष्ट करने लगी, मंगल कार्यों में बाधा डालने लगीं.


Image Credit: Unsplash

तब ब्रह्मा जी ने भद्रा से कहा कि तुम बव, बालव, कौलव, तैतिल आदि करणों के अंत में सातवें करण के रुप में स्थित रहो.


Image Credit: Unsplash

इस तरह ब्रह्मा जी ने भ्रदा को समय का एक भाग दे दिया


ब्रह्मा जी ने भ्रदा से कहा कि जो तुम्हारे समय में यात्रा, गृहप्रवेश, खेती, व्यापार, मांगलिक कार्य करे तुम उसमें विघ्न डाल सकती हो


भद्रा ने ब्रह्मा जी की यह बात मान ली और समय के एक अंश में विराजमान हो गईं


इसलिए किसी भी शुभ काम का आरंभ भद्रा काल में नहीं किया जाता है.

और देखें

होली पर चंंद्र ग्रहण, सूतक काल 

घर पर शिव पूजा कैसे करें?

भगवान शिव के प्रसिद्ध 4 महामंत्र

चिता की राख से यहां खेलते हैं होली

Image Credit: shanidevkirpalu/instagram

Click Here