Mpox से हो जाएं सावधान, WHO के बताए लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव

Story created by Aishwarya Gupta

08/08/2024

Mpox यानी मंकीपॉक्स एक गंभीर बीमारी है, जो इन दिनों अफ्रीकन देशों में तेजी से फेल रहा है. 

Image credit: Unsplash 

एमपॉक्स एक दुर्लभ बीमारी है, जो चेचक यानी smallpox की तरह होता है.

Image credit: Unsplash 

इसी के साथ अकेडमिक जर्नल साइंस ने अफ्रीकी देशों में इस वायरस फैलने को लेकर चेतावनी दी है. 

Image credit: Unsplash 

सबसे पहले रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो (डीआरसी) में इस वायरस का मामला सामने आया था, जिसके बाद Mpox वायरस युगांडा और केन्या तक फैल गया. 

Image credit: Unsplash 

इतना ही नहीं मौजूद हालात को देखते हुए WHO की तरफ से इसे इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किए जाने की संभावना है. 

Image credit: Unsplash 

इस वायरस की चपेट के बाद इसके लक्षण विकसित होने में कई दिनों से लेकर कुछ हफ्ते तक का समय लग सकता है.

Image credit: Unsplash 

Image credit: Unsplash 

रैश, बुखार, थकान, सिरदर्द, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, लिम्फ नोड्स में सूजन, इसके अलावा एमपॉक्स के लक्षणों में लाल धब्बों के रूप में दाने भी नजर आ सकते हैं. 

WHO के मुताबिक एमपॉक्स एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक कई तरीकों से फैल सकता है. यह वायरस संक्रामक त्वचा या अन्य मुंह या जेनिटल्स से निकलने वाले फ्लूइड के सीधे संपर्क में आने से फैल सकता है.

Image credit: Unsplash 

और देखें

बाबर पढ़ा लिखा था या फिर अनपढ़?

बाबा वांगा 2021 में टिड्डियों के दल की फसलों

बाबा वांगा 2021 में टिड्डियों के दल की फसलों

बाबा वांगा 2021 में टिड्डियों के दल की फसलों

Click Here