Story created by Aishwarya Gupta

29/08/2024

दुनियाभर में Mpox मचा रहा है तबाही, इससे बचाव के लिए अभी के अभी कर लीजिए ये काम 

Image credit: IANS 

अफ्रीकी देशों से शुरू हुआ Mpox वायरस अब धीरे-धीरे दुनिया के कई हिस्सों में अपनी पकड़ बनाने लगा है. 

Image credit: IANS 

पूरी दुनिया में बढ़ते इसके मामलों को देखते हुए खुद WHO ने इसे ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दिया है. बीते दिनों पाकिस्तान में इस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद से ही अब भारत भी अलर्ट मोड पर है.

Image credit: Pexels

वहीं, एमपॉक्स के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत ने एमपॉक्स का पता लगाने वाली पहली स्वदेशी RT-PCR किट बना ली है. इस किट से महज 40 मिनट के अंदर ही एमपॉक्स की जांच के परिणाम मिल सकेंगे. 

Image credit: Pexels

जबकि इस समय एमपॉक्स की जांच में एक से दो घंटे लगते हैं. इस किट को सीमेंस हेल्थिनियर्स कंपनी ने बनाया है.

Image credit: Pexels

एमपॉक्स वायरस, जिसे पहले मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था, एक बेहद संक्रामक बीमारी है. 

Image credit: IANS 

इससे त्वचा पर चकत्ते, लिम्फ नोड्स में सूजन, बुखार और छाले हो जाते हैं. यह काफी हद तक चेचक यानी Smallpox के समान ही होता है.

Image credit: Pexels

ऐसे में आप जब भी किसी गंदी चीज या किसी दूषित सतह को छूएं या काम या बाहर से घर वापस लौटें, तो साबुन और पानी से अपने हाथ ठीक से धोएं.

Image credit: Pexels

किसी भी तरह के वायरस को अपनी शरीर में प्रवेश करने से रोकने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करें. मास्क पहनने से हवा में मौजूद कीटाणुओं के ट्रांसमिशन को रोका जा सकता है.

Image credit: Pexels

एमपॉक्स से बचाव के लिए अपनी इम्युनिटी मजबूत करना बेहद जरूरी है. मिनरल और विटामिन युक्त फूड्स को अपनी डाइट में शामिल कर अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ावा दें.

Image credit: Pexels

ऐसे लोगों के संपर्क से बचना बेहतर है जो विदेश से घर वापस आए हैं. वे एमपॉक्स वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.

और देखें

क्यों रात को 9 बजे से पहले कर लेना चाहिए डिनर? स्टडी में हुआ चौका देने वाला खुलासा 

हर जगह क्यों बढ़ रहा है ओपन मैरिज रिलेशनशिप का ट्रेंड? जानें इसका मतलब और प्रभाव

ये हैं दुनिया के सबसे गरीब देश, रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी करना पड़ता है संघर्ष

ये हैं बुद्धिमान लोगों की हेल्दी आदतें, इन आदतों से वह हर किसी को छोड़ देते हैं पीछे

Click Here