माउंट एवरेस्ट के बारे में 10 खास बातें
Story created by Renu Chouhan
24/05/2025 1. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,849 मीटर यानी 29 हज़ार फीट से भी ज्यादा है.
Image Credit: X/EverestToday
2. 8,000 मीटर के बाद के एरिया को 'डेथ जोन' कहा जाता है, क्योंकि वहां ऑक्सीजन बिल्कुल नहीं.
Image Credit: X/PorElMundoi
Image Credit: X/tradingMaxiSL
3. माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पहाड़ है. नेचर जियोसाइंस पत्रिका के मुताबिक हर साल माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 2 मिलीमीटर बढ़ रही है.
4. माउंट एवरेस्ट पर 160 प्रति घंटा किलोमीटर से बर्फीली हवाएं चलती हैं.
Image Credit: X/EverestToday
5. माउंट एवरेस्ट पर भी 5G नेटवर्क उपलब्ध है, ये कारनामा चीन ने कर दिखाया है.
Image Credit: X/earthcurated
6. माउंट एवरेस्ट का तापमान -60 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.
Image Credit: X/GORSKI_SWIAT
7. माउंट एवरेस्ट, हिमालय पर्वतमाला की श्रृंखला में आता है.
Image Credit: X/PlacesMagi15559
8. माउंट एवरेस्ट नेपाल और चीन (तिब्बत) की सीमा पर स्थित है. माउंट एवरेस्ट को नेपाली भाषा में सागरमाथा और तिब्बती भाषा में चोमोलुंगमा कहते हैं.
Image Credit: X/Vochekie
9. माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने से पहले ही हर साल 300 से ज्यादा पर्वतारोही अपनी जान गवां देते हैं.
Image Credit: X/ColoursOfBharat
10. 29 मई 1953 को एडमंड हिलरी (न्यूज़ीलैंड) और तेनजिंग नोर्गे (नेपाल) ने सबसे पहले माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी.
Image Credit: X/PhotoTimeGeo
और देखें
पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral
खीरे के डंठल को काटकर घिसते क्यों हैं?
क्या जानते हैं समुद्र कितना गहरा है?
बिना कान के भी सुन सकते हैं ये 6 जानवर
Click Here