दुनिया का सबसे शर्मीला लेकिन जहरीला सांप, 1 डंक से मार सकता है 100 लोग

Story created by Renu Chouhan

28/2/2025

सबसे खतरनाक सांपों की जहां बात होती हैं, तब सभी के दिमाग में नाम आता है कोब्रा.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन कोब्रा से भी जहरीला एक सांप है, जो कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड में पाया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

जी हां, ये सांप बहुत खतरनाक होता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सबसे शर्मीला सांप भी है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

यानी दुनिया का सबसे शर्मीला लेकिन जहरीला सांप और इसका नाम है इनलैंड ताइपन.

Image Credit:  Unsplash

यह आमतौर पर इंसानों से दूर रहता है और सिर्फ तभी काटता है जब इसे खतरा महसूस होता है.

स्कूल ऑफ केमिस्ट्री यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल में इस सांप पर हुई एक रिसर्च के मुताबिक इनलैंड ताइपन एक बार में 110 ग्राम जितना जहर निकालता है.

Image Credit:  Unsplash

और इसके जहर में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन कि वजह से तंत्रिका तंत्र काम करना बंद कर देती है.

Image Credit:  Unsplash

तुरंत इलाज न मिले तो इनलैंड ताइपन के एक डंक से निकले जहर से 100 लोग या फिर 25 हज़ार चूहों को मारा जा सकता है.

Image Credit:  Unsplash

बता दें, सांपों की 600 जहरीली प्रजातियों में से सिर्फ 200 ही इतनी जहरीली होती हैं जिनसे इंसान मर सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें

Click Here