हर कदम पर सांप, ये है दुनिया की सबसे खतरनाक जगह

Story created by Renu Chouhan

23/04/2025

1. इस जगह का नाम है इल्हा दा क्वेमादा ग्रांडे, स्नेक आइलैंड (Snake Island) कहा जाता है. 

Image Credit:  MetaAI

2. इस आइलैंड को दुनिया की सबसे खतरनाक और रहस्यमय जगहों में से एक माना जाता है.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

3. ये आइलैंड ब्राज़ील के तट से लगभग 33 किमी दूर, अटलांटिक महासागर के पास मौजूद है.

4. यहां हर वर्ग मीटर में 3 से 5 सांप जहरीले सांप मिल जाते हैं. यानी हर कदम पर 1 से ज्यादा सांप.

Image Credit:  MetaAI

5.  ब्राज़ील की सरकार ने इस आइलैंड पर आम लोगों का जाना बैन किया हुआ है.

Image Credit:  MetaAI

6. इस आइलैंड पर गोल्डन लैंचहेड वाइपर भी पाया जाता है, जिसे दुनिया का सबसे जहरीला सांप कहा जाता है. इसका जहर इंसान का मांस गला सकता है.

Image Credit:  MetaAI

7. सिर्फ इसी आइलैंड पर गोल्डर वाइपर पाया जाता है, इसकी संख्या लगभग 2,000 से अधिक मानी जाती है.

Image Credit:  MetaAI

8. इस आइलैंड को लेकर कहा जाता है कि हजारों साल पहले यह द्वीप मुख्य भूमि से अलग हो गया था...

Image Credit:  MetaAI

9. ऐसे में वहां सिर्फ सांप ही रह गए थे, जिन्होंने वक्त के साथ अपना ज़हर और ताकत बढ़ा ली.

Image Credit:  MetaAI

10. सांपों की अधिकता और ज़हर की ताकत को देखते हुए, ब्राज़ील सरकार ने यहां जाना पूरी तरह बैन कर रखा है.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

बिना कानों के सांप कैसे सुनते हैं आवाज?

Click Here