मिस वर्ल्ड के ताज से जुड़ी 10 खास बातें
  Story created by Renu Chouhan
 29/05/2025                1. मिस वर्ल्ड का ताज नीले नीलम और सफेद रंग के डायमंड और कीमती रत्नों से जड़ा हुआ है.
  Image Credit:  X/CerfiaFR
                2. मिस वर्ल्ड का ताज कई बार बदला गया, लेकिन इसमें नीले रंग के कीमती रत्न हमेशा रहे जो कि शांति का प्रतीक हैं. 
  Image Credit:  X/_JewishBecause
                3. इस क्राउन को जापानी कंपनी मिकिमोटो ने डिज़ाइन किया है.
  Image Credit:  missworld
                 Image Credit:  MetaAI
 4. ये ताज सिर्फ 1 साल के लिए विजेता मिस वर्ल्ड को दिया जाता है और अगले विनर के बाद ले लिया जाता है.
                5.मिस वर्ल्ड के पास 1 नहीं बल्कि 2 ताज रहते हैं, एक असली और दूसरा नकली.
  Image Credit:  MetaAI
                6. असली वाला ताज सिर्फ विजेता को फाइलन मोंमेंट पर दिया जाता है.
  Image Credit:  MetaAI
                7. वहीं, नकली क्राउन को ही ट्रैवल और बाहरी इवेंट के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.
  Image Credit:  MetaAI
                8. मिस वर्ल्ड क्राउन की कीमत बढ़ते रत्नों की कीमत के साथ हर साल बढ़ती जाती है.
  Image Credit:  MetaAI
                9. ये क्राउन 4.3 इंच ऊंचा होता है, और 1978 के बाद से यही फाइनल डिज़ाइन चलता आ रहा है.
  Image Credit:  X/arvey144
                10. वहीं,  मिस यूनिवर्स का ताज आमतौर पर मिस वर्ल्ड से ज़्यादा कीमती और ग्लैमरस होता है.
  Image Credit:  MetaAI
            और देखें
  डायनासोर से पुराना जीव, जो सिर कटने के बाद भी आपके घर में है छिपा
  घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
  इस नदी में रहते हैं दुनिया के सबसे खूंखार एनाकोंडा
  इंसानों को खा जाते हैं ये 2 सांप
          Click Here