@Instagram/saanandverma 
13/06/2024
Byline Aishwarya Gupta 

मिर्च काटने के बाद आपके हाथों में होती है तेज जलन तो अपनाएं ये घरेलू तरीके

मिर्च खानपान का जायका तो बढ़ाती ही है साथ ही उसके फायदे भी कई होते हैं. 

Image credit: Unsplash

हरी मिर्च में विटामिन सी के साथ कई तरह के एंटीऑक्‍सीडेंट्स पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद लाभदायक होते हैं. 

Image credit: Unsplash

हालांकि मिर्च काटने के बाद कई बार हाथों में बहुत ज्यादा जलन होती है. जिसके लिए उपाय ही समझ नहीं आते. ऐसे में ये घरेलू नुस्खे ट्राई करें.

Image credit: Unsplash

मिर्च में कैप्साइसिन नामक केमिकल पाया जाता है. जो किसी मिर्च में कम तो किसी में ज्यादा हो सकती है. 

Image credit: Unsplash

ऐसे में जब मिर्च को काटते हैं, तो यह केमिकल स्किन के संपर्क में आता है, जिस वजह से हाथों में जलन होने लगती है, लेकिन यह कोई गंभीर समस्या नहीं है. कुछ ही घंटों से यह खुद से ठीक भी हो जाता है. 

Image credit: Unsplash

मिर्च काटने के बाद हाथों में होने वाली जलन दूर करने के लिए हाथों में ठंडा दूध, घी, मक्खन या फिर दही भी लगा सकते हैं. 

Image credit: Unsplash

इनमें से जिस भी चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे कम से कम 2 मिनट तक लगाकर रखें. उसके बाद पानी से धो लें. काफी हद तक समस्या दूर हो जाएगी.

Image credit: Unsplash

इसी के साथ एलोवेरा जेल स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान है. इससे मिर्च काटने के बाद होने वाली जलन को भी दूर किया जा सकता है. 

Image credit: Unsplash

शहद भी छोटी-मोटी चोट ठीक करने और जलन दूर करने में बेहद फायदेमंद होता है. मिर्च काटने के बाद हाथों में होने वाली तेज जलन को दूर करने के लिए हाथों में शहद लगा सकते हैं. 

Image credit: Unsplash

वहीं, मिर्च काटने के बाद हाथों में होने वाली जलन दूर करने के लिए सबसे पहले आइस क्यूब का सहारा लें. बर्फ से हाथों की मसाज करें. वैसे ठंडे पानी में हाथ डूबाकर रखने से भी आराम मिलता है. 

Image credit: Unsplash

और देखें

इन ट्रिक्स से चुटकियों में पता लगाएं किस नारियल में है ज्यादा पानी

click here