Aadhar Card पर कैसे करें फोटो अपडेट?

Byline Shikha Sharma

11/06/2024

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना हो या, फोटो.. ये सोचकर ही टेंशन होने लगती है

Inage credit: gadgets360

एनरोलमेंट सेंटर के चक्‍कर लगाने से भी डर लगने लगता है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कुछ आसान टिप्‍स जिनसे आप आधार पर फोटो आसानी से अपडेट कर सकते हैं.

Inage credit: gadgets360

UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आधार एनरोलमेंट फॉर्म डाउनलोड करें.

Inage credit: PTI

इसका प्रिंटआउट लें और सभी ज़रूरी डिटेल भर दें. अब अपने नज़दीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र पर जाएं और फॉर्म जमा करें.

Inage credit: Unsplash

अब अपनी बायोमेट्रिक जानकारी दें. इसके बाद कार्यकारी केंद्र पर ही आपकी तस्वीर क्लिक करेगा.

Inage credit: Unsplash

आपको अपनी डिटेल अपडेट करने के लिए सेंटर को 100 रुपए की फीस देनी होगी.

Inage credit: Unsplash

आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी, जिसमें URN शामिल होगा. इसका इस्‍तेमाल कार्ड का स्‍टेटस जानने के लिए किया जा सकता है.

Inage credit: gadgets360

कुछ दिनों के बाद, जब आपका अपडेटेड आधार कार्ड तैयार हो जाएगा, तो आप इसे UIDAI की वेबसाइट से 'माई आधार' के अंतर्गत डाउनलोड कर सकते हैं.

Inage credit: Unsplash

और देखें

 शपथ से पहले मोदी का बापू, शहीदों अटल को नमन 

 PM मोदी से जुड़ी 8 बातें, जिन्हें आज आपको जान लेना चाहिए 

 क्‍या है H5N2, क्‍या हैं इसके लक्षण, जानें इसके बारे में सबकुछ 

 दुनिया का एक ऐसा देश जहां तलाक लेना है अवैध 

Click Here