इन ट्रिक्स से चुटकियों में पता लगाएं किस नारियल में है ज्यादा पानी
इस चिलचिलाती गर्मी में हर किसी को नारियल पानी पीने का मन करता है. नारियल पानी सेहत के लिए सबसे ज्यादा बढ़िया माना जाता है.
Image credit: Pexels
नारियल पानी में कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और पोटेशियम जैसे कई इलेक्ट्रोलाइट्स मौजूद होते हैं, जो आपको तपती गर्मी में भी एनर्जेटिक बनाए रखता है.
Image credit: Pexels
साथ ही नारियल पानी पीने से आप डिहाइड्रेशन की समस्या से तो बचते ही हैं, साथ ही पाचन के लिहाज से भी यह काफी बेहतर होता है.
Image credit: Pexels
ऐसे में, अगर आपको भी ज्यादा पानी वाला नारियल चुनना नहीं आता है, तो आप भी इन ट्रिक्स को अपनाकर देख सकते हैं.
Image credit: Pexels
अक्सर देखा जाता है कि जिस नारियल का रंग भूरा होने लगता है उसमें पानी की मात्रा कम होती है. जो नारियल हरा और ताजा नजर आता है, उसमें उतना ही ज्यादा पानी भी पाया जाता है.
Image credit: Unsplash
इसलिए आप भी इसे खरीदते वक्त इस बात का ख्याल जरूर रखें, क्योंकि जैसे-जैसे यह पकने लगता है, इसमें पानी की मात्रा कम होने लगती है.
Image credit: Pexels
असल में बड़े नारियल में पानी नहीं, बल्कि ज्यादा मलाई से भरा होता है. ऐसे में, अगर आपको मलाई की तुलना में पानी ज्यादा चाहिए, तो हमेशा मीडियम साइज का नारियल ही चुनें.
Image credit: Unsplash
कम ही लोग जानते हैं कि पानी से भरे नारियल को हिलाने पर कोई आवाज नहीं आती है, जबकि जिस नारियल में पानी कम होता है उसमें पानी की यह आवाज ज्यादा आती है.
Image credit: Unsplash
साथ ही, यह फ्रेश नारियल की पहचान का भी तरीका है, क्योंकि धीरे-धीरे इसका पानी सूखने लगता है.