आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि मेट गाला में सेलेब्रिटिज़ यूनीक कॉस्ट्यूम्स में रेड कार्पेट पर वॉक करते हैं.
Image Credit: X/SheethalS5
क्योंकि पूरी फुटेज सिर्फ इसी रेड कार्पेट की होती है. सीढ़ियों पर चढ़ते हुए सेलेब्स और उनकी फोटोज़.
Image Credit: X/RadziwillLee
Image Credit: PTI
लेकिन कभी सोचा है कि आखिर ये सेलेब्स सीढ़ियों पर चढ़कर जाते कहां हैं?
चलिए आज आपको बताते हैं इस सवाल का जवाब.
Image Credit: PTI
दरसअल, मेट गाला में हर साल एक थीम पर डिज़ाइन किए हुए कपड़े सेलेब्स पहनते हैं.
Image Credit: PTI
इसी थीम पर आधारित म्यूज़ियम में एक आर्ट एग्जिबिशन भी लगता है.
Image Credit: PTI
एस एग्जिबिशन में थीम के साथ-साथ सेलेब्स फैशन डिज़ाइन, कॉस्ट्यूम आर्ट और इतिहास भी देखते हैं.
Image Credit: PTI
इसके अलावा अंदर म्यूज़ियम में शानदार डिनर आयोजित किया जाता है. इसमें एक्सक्लूसिव मेनू, वाइन और कई बार खास शेफ फूड भी होते हैं.
Image Credit: PTI
अंदर प्राइवेट शो भी होता है जिसमें कुछ बड़े सिंगर्स या बैंड लाइव म्यूज़िक या परफॉर्मेंस भी देते हैं.
Image Credit: PTI
इसी के साथ अंदर सभी डिजाइनर, एक्टर, मॉडल्स और बिज़नेस लीडर आपस में मिलते हैं.
Image Credit: PTI
सबसे जरूरी, मेट गाला के अंदर फोन और फोटोग्राफी पर प्रतिबंध होता है.
Image Credit: X/BlurredLinesCH
इसीलिए आजतक म्यूज़ियम के अंदर की असली झलक आम लोगों ने नहीं देखी है.
Image Credit: PTI
यानी मेट गाला के अंदर बाहर के कैमरों से दूर सेलिब्रिटी एग्ज़िबिशन घूमते हैं, शानदार डिनर करते हैं, लाइव म्यूज़िक सुनते हैं और हाई-प्रोफाइल लोगों से मिलते हैं.