Met Gala क्या है? जानिए कितनी है 1 टिकट की कीमत
Story created by Renu Chouhan
06/05/2025 शाहरुख खान, दिलजीत दोसांज और कियारा आडवाणी जैसे सेलेब्स मेट गाला 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
Image Credit: X/SheethalS5
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये मेट गाला होता क्या है?
Image Credit: X/RadziwillLee
Image Credit: PTI
आखिर लोग इस इंटरनेशनल इवेंट में करते क्या हैं? चलिए बताते हैं आपको मेट गाला के बारे में कुछ जरूरी बातें.
1. मेट गाला एक फंडरेजिंग इवेंट होता है, जिसमें कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए पैसे जुटाए जाते हैं.
Image Credit: PTI
2. ये इवेंट हर साल मई महीने के पहले सोमवार को होता है, साल 2025 में ये इवेंट 5 मई को आयोजित हुआ.
Image Credit: PTI
3. हर साल फैशन से जुड़ी एक थीम बनाई जाती है, और सेलेब्स वैसे ही ड्रेस्ड-अप होकर आते हैं.
Image Credit: PTI
4. यानी सेलेब्स थीम को आर्ट और ड्रामा के साथ अपने कपड़ों से प्रेज़ेंट करते हैं.
Image Credit: PTI
5. इसीलिए मेट गाला में रेड कार्पेट पर सेलेब्स के एक से बढ़कर एक यूनिक कपड़े देखें जाते हैं.
Image Credit: PTI
6. यहां सेलेब्स को इंविटेशन के जरिए बुलाया जाता है.
Image Credit: PTI
7. ये इवेंट में आम लोग शामिल नहीं हो सकते, ये सिर्फ सेबेल्स और फैशन से जुड़े डिज़ाइनर एंड मॉडल्स ही होते हैं.
Image Credit: PTI
8. इस शो की मेजबानी वोग मैगजीन और मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट का कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट करता है.
Image Credit: X/BlurredLinesCH
9. मेट गाला में साल 2025 में एक व्यक्ति के लिए टिकट की कीमत लगभग $50,000 (लगभग ₹40 लाख) है.
Image Credit: PTI
और देखें
सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी
गुड़ चना खाने के 7 जबरदस्त फायदे
भिंडी में मौजूद चिपचिपे पदार्थ को क्या कहते हैं?
भिंडी को चेहरे पर लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे
Click Here