Story: Ashwine Singh and Shikha Sharma
कौन हैं हर्ष महाजन,
जो कभी नहीं
हारे चुनाव
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की एक सीट के लिए बीजेपी के हर्ष महाजन ने चुनाव जीत लिया है.
Image credit: ANI
हर्ष महाजन ने चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर सबको चौंका दिया.
Image credit: ANI
हर्ष महाजन ऐसे नेता हैं, जिन्होंने चुनाव में कभी हार का सामना नहीं किया है.
Image credit: PTI
हर्ष महाजन हिमाचल प्रदेश के पूर्व स्पीकर के बेटे हैं. 1986 से 1995 तक वह प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे.
Image credit: ANI
हर्ष महाजन ने 1993 में पहली बार चंबा सदर सीट से चुनाव लड़ा था और विधायक बने थे. वह तीन बार चंबा से विधायक बने.
Image credit: ANI
साल 2003 से 2008 तक हर्ष महाजन राज्य के पशुपालन मंत्री रहे. उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का करीबी माना जाता था.
Image credit: ANI
2012 में हर्ष महाजन राज्य सहकारी बैंक के चेयरमैन बने. वह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Image credit: ANI
लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हर्ष महाजन विधानसभा चुनावों से पहले 2022 में भाजपा में शामिल हुए थे.
Image credit: ANI
और
देखें
अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां
5 साल में बदल गया है 'संध्या बींदणी' का लुक
ये कैसा शौक! -25 डिग्री टेम्परेचर के बीच कपल ने की वेडिंग
ये हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश
Click Here