Story Created By: Shikha Sharma

मौनी अमावस्या: श्रद्धालुओं पर हुई फूलों की बारिश, 90 लाख लोगों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

मौनी अमावस्या के मौके पर भक्‍त उत्तर प्रदेश की 'संगम नगरी' प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 

Image credit: ANI

यहां सुबह आठ बजे तक लगभग 90 लाख लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. 

Image credit: ANI

रात 12 बजे से ही जनसैलाब घाटों की तरफ उमड़ा हुआ है और गांव देहात और दूसरे जिलों से लोग सिर पर गठरी रखकर मेला क्षेत्र में पहुंचे.

Image credit: ANI

इस बीच 'मौनी अमावस्या' के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.

Image credit: ANI

भक्‍तों की भीड़ को देखते हुए यहां पब्लिक टॉयलेट की सुविधा बढ़ा दी गई है. 

Image credit: ANI

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ के जवान विभिन्न घाटों पर तैनात किए गए हैं. साथ ही एनडीआरएफ की महिला बचाव कर्मियों की भी तैनाती की गई है.

Image credit: ANI

मौनी अमावस्या को माघी अमावस्या भी कहा जाता है.

Image credit: ANI

मौनी" नाम का अर्थ मौन है, और मौनी अमावस्या का दिन मौन अभ्यास के लिए समर्पित है.

Image credit: ANI

और देखें

नोएडा से तीर्थ नगरी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

जानिए वेदर सैटेलाइट इनसैट-3डीएस के बारे में

गणतंत्र दिवस 2024 की परेड से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स, परेड में पहली बार दिखेंगी ये चीजें

Click Here