जानिए वेदर सैटेलाइट INSAT-3DS के बारे में

Story Created By: Shikha Sharma

इसरो 17 फरवरी को वेदर सैटेलाइट इनसैट-3डीएस प्रक्षेपित करने जा रहा है.

Image Credit: ANI

Image Credit: ANI

यह सैटेलाइट बेहतर वेदर फोरकास्‍ट और आपदा संबंधी चेतावनी देने में मदद करेगा.

सैटेलाइट को जीएसएलवी एफ-14 के जरिये प्रक्षेपित किया जाएगा.

Image Credit: ANI

इनसैट-3डीएस सैटेलाइट भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किए जाने वाले तीसरी पीढ़ी के वेदर इनसैट का अनुवर्ती मिशन है.

Image Credit: ANI

यह पूरी तरह से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित अभियान है.

Image Credit: ANI

जीएसएलवी-एफ14/इनसैट-3डीएस मिशन का प्रक्षेपण शनिवार 17 फरवरी को शाम 5:30 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगा.

Image Credit: ANI

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इनसैट को वेदर संबंधी बेहतर अवलोकन, वेदर फोरकास्‍ट और आपदा चेतावनी के लिए भूमि तथा महासागर की सतहों की निगरानी करने की लिए डिजाइन किया गया है.

Image Credit: ANI

इनसैट के निर्माण में भारतीय उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

Image Credit: ANI

और देखें

ये है विंटर वंडरलैंड ऑफ इंडिया... ड्रोन फुटेज में दिखा गुलमर्ग का खूबसूरत नजारा

भारतीय नौसेना के दमदार रेस्‍क्‍यू...

Click Here