@Instagram/saanandverma
22/08/2024
Byline Aishwarya Gupta
इस दिन से शुरू
हो रही है Manimahesh Yatra, पंजीकरण के लिए ये हैं इजी स्टेप्स
मणिमहेश यात्रा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. यह यात्रा प्रत्येक वर्ष अगस्त-सितंबर के महीने में की जाती है.
Image Credit: manimaheshyatra.hp.gov
श्रद्धालु मणिमहेश भगवान शिव की पूजा के लिए आते हैं. वहीं, यहां तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 13 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है.
Image Credit: manimaheshyatra.hp.gov
अमरनाथ की तरह मणिमहेश की यात्रा भी मुश्किल है. मणिमहेश की यात्रा भरमौर के हड़सर से शुरू होती है.
Image Credit: manimaheshyatra.hp.gov
इसी के साथ मणिमहेश झील तक पहुंचने में 10 से 12 घंटे लगते हैं. इस यात्रा पर देशभर से लोग आते हैं. डल झील में हर कोई डुबकी लगाता है.
Image Credit: manimaheshyatra.hp.gov
आधिकारिक तौर पर श्री मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेगी. यात्रियों को पंजीकरण के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन सुविधा प्रदान की जा रही है.
Image Credit: manimaheshyatra.hp.gov
यात्री मणिमहेश न्यास की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
पंजीकरण सुविधा www.manimaheshyatra.hp.gov.in पर उपलब्ध होगी. हर यात्री से 20 रुपये पंजीकरण शुल्क व स्वच्छता शुल्क के रूप में लिए जाएंगे.
Image Credit: Unsplash
सबसे पहले इस www.manimaheshyatra.hp.gov.in पर जाएं, फिर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
Image Credit: manimaheshyatra.hp.gov
अब अपनी सभी डिटेल्स भर कर, 20 रुपये जमा कराएं और फॉर्म को सबमिट करें.
Image Credit: manimaheshyatra.hp.gov
रजिस्टर करने के बाद अपनी स्लिप को डाउनलोड करना और उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूलें, साथ ही ये स्लिप अपनी यात्रा पर साथ ले जाएं.
Image Credit: manimaheshyatra.hp.gov
और देखें
इन आसान तरीकों से अपने बच्चों को बनाएं समझदार
click here