इन आसान तरीकों से अपने बच्चों को बनाएं समझदार 
 Story created by Aishwarya Gupta
 22/08/2024             अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर और सफल बनाने के लिए माता-पिता कई तरह के प्रयास करते हैं. 
 Image credit: Pexels
             लेकिन आज हम पेरेंट्स के लिए उनके बच्चों को समझदार और इंटेलिजेंट बनाने के लिए कुछ ख़ास टिप्स लेकर आए हैं. 
 Image credit: Pexels
             सबसे पहले बच्चों को ज़्यादा से ज़्यादा किताबें पढ़ने दें, इससे उनका ब्रेन डेवलपमेंट सही से हो पाता है. साथ ही उनकी याददाश्त भी तेज होती है. 
 Image credit: Pexels
             रोजाना फिजिकल एक्टिविटी करना बच्चों की ओवरऑल हेल्थ के साथ ही ब्रेन डेवलपमेंट के लिए भी जरूरी है. इससे बच्चों के शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और वह स्ट्रांग और फिट बने रहते हैं.
 Image credit: Pexels
             खुद के अच्छे व्यवहार से बच्चों को प्रेरित करते रहें. साथ ही, उन्हें समस्याओं का समाधान निकालना सिखाएं.
 Image credit: Pexels
             पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वह बच्चों के साथ खेलें. इससे पेरेंट्स और बच्चों के बीच में एक हेल्दी रिलेशन बना रहता है. इससे वह अपने दिल-मन की बातें आसानी से शेयर करते हैं. 
 Image credit: Pexels
             आर्ट, साइंस और अन्य क्रिएटिव एक्टिविटीज को बढ़ावा दें. डिजिटल डिवाइस यूज़ करने के लिए बच्चों का स्क्रीन टाइम फिक्स करें.
 Image credit: Pexels
             एक अच्छी डाइट बच्चों की ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी जरूरी होती है. ब्रेन डेवलपमेंट के लिए बच्चों को ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चीजें खिलाएं. साथ ही फल, सब्जी, दालें, प्रोटीन को भी शामिल करें.
 Image credit: Pexels
             और देखें
  Mpox से हो जाएं सावधान, WHO के बताए लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
  हर जगह क्यों बढ़ रहा है ओपन मैरिज रिलेशनशिप का ट्रेंड? जानें इसका मतलब और प्रभाव
  ये हैं दुनिया के सबसे गरीब देश, रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी करना पड़ता है संघर्ष
  ये हैं बुद्धिमान लोगों की हेल्दी आदतें, इन आदतों से वह हर किसी को छोड़ देते हैं पीछे
     Click Here