उम्र 56 साल, 2 बच्चों की मां, फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस... आज छोटे पर्दे पर धमाल मचा रही है ये 'धक धक गर्ल'
Story created by Shikha Sharma
13/05/2024 फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित किसी परिचय की मोहताज नहीं है.
Instagram/@madhuridixitnene
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं माधुरी ने अपनी एक्टिंग और डांस मूव्स से सभी को अपना दीवाना बना दिया था.
Instagram/@madhuridixitnene
अभिनेता अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी को आज भी देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं.
Instagram/@madhuridixitnene
'दिल', 'साजन', 'बेताब', 'दिल तो पागल है', 'बेटा' जैसी सुपर हिट फिल्मों में धमाल मचा चुकी माधुरी इन दिनों छोटे पर्दे पर नजर आ रही हैं.
Instagram/@madhuridixitnene
इन दिनों एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को टीवी शो 'डांस दीवाने 4' में बतौर जज देखा जा सकता है.
Instagram/@madhuridixitnene
शो में माधुरी की स्माइल से लेकर सीटी तक... फैंस को उनसे प्यार करने पर मजबूर कर देता है.
Instagram/@madhuridixitnene
अभी हाल ही में माधुरी को 'डांस दीवाने 4' के सेट पर देखा गया. कलरफुल लहंगे में माधुरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
Instagram/@madhuridixitnene
माधुरी का ब्लैक सनग्लास भी उनपर जम रहा था. हैवी ज्वेलरी के साथ माधुरी ने बालों को ओवन रखा था.
Instagram/@madhuridixitnene
माधुरी दीक्षित ने 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी आज इस कपल के दो बेटे भी हैं.
Instagram/@madhuridixitnene
माधुरी दीक्षित के अलावा शो के सेट पर दूसरे जज अभिनेता सुनील शेट्टी को भी देखा गया.
Instagram/@madhuridixitnene
इतना ही नहीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को भी 'डांस दीवाने 4' के सेट पर देखा गया.
Instagram/@madhuridixitnene
और देखें
Big Boss के इस विनर के साथ नजर आएंगी हिमांशी खुराना
जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड
अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here