क्या अपने कभी सोचा है! मतदान के दौरान लगाई जाने वाली 'मतदान स्याही' क्यों नहीं मिटती

Story created by Aishwarya Gupta

19/04/2024

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत शुक्रवार, 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 

Image Credit: PTI

19/04/2024

19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में एक हजार 625 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Image Credit: ANI

19/04/2024

ऐसे में वोटिंग के बाद बाएं हाथ की तर्जनी उंगली यानी इंडेक्स फिंगर पर नीली स्याही से एक निशान बनाया जाता है. 

Image Credit: NDTV

19/04/2024

आपकी उंगली पर लगी नीली स्याही इस बात का सबूत होती है कि आपने किसी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपना वोट दे दिया है. 

Image Credit: NDTV

19/04/2024

नीले रंग की स्याही को भारतीय चुनाव में शामिल करने का क्रेडिट देश के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुकुमार सेन को जाता है. 

Image Credit: NDTV

19/04/2024

इस मतदान स्याही को लोग इलेक्शन इंक या इंडेलिबल इंक के नाम से जानते हैं.

Image Credit: Unsplash 

19/04/2024

नीले रंग की ये स्याही पानी आधारित स्याही सिल्वर नाइट्रेट, कई तरह के डाई (रंगों) और कुछ सॉल्वैंट्स का एक कॉम्बिनेशन है. 

Image Credit: Unsplash 

19/04/2024

एक बार ये स्याही उंगली के नाखून और त्वचा पर लगने के बाद कम से कम 1 महीने तक टिकी रहती है. 

Image Credit: NDTV

19/04/2024

आपको बता दें, साल 1962 में देश में तीसरे आम चुनाव हुए थे. उसके बाद से सभी संसदीय चुनावों में वोट करने वाले वोटर्स को यही स्याही लगाई गई. 

Image Credit: NDTV

19/04/2024

और देखें

शहनाज संग रोमांटिक हुए एल्विश, ब्लैक में ट्विनिंग कर एक-दूजे में खोये दिखे स्टार्स

जन्नत के लिए शुरू हुआ ईद का जश्न, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें

अभिषेक-आयशा का चल रहा है अफेयर? दोनों ने साथ मनाई ईद, तस्वीरें वायरल

इतनी बदल चुकी हैं 'ये हैं मोहब्ब्तें' की 'मिहिका वर्मा', ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे आप

Click Here