Lok Sabha chunav 2024: बीकानेर से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल को जानें

Story created by Shikha Sharma

22/04/2024

20 दिसंबर 1953 को राजस्थान के बीकानेर में जन्मे अर्जुन राम मेघवाल ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की थी.

Image credit: PTI

इसके बाद फिलीपींस विश्वविद्यालय में जाने से पहले उन्‍होंने बीकानेर के डूंगर कॉलेज में उच्च शिक्षा हासिल की.

Image credit: ANI

1974 में मेघवाल ने पढ़ाई के दौरान डाक एवं तार विभाग में टेलीफोन ऑपरेटर के रूप में काम किया था.

Image credit: ANI

1980 में, उन्होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और 1999 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोट हुए. 

Image credit: ANI

अर्जुन राम मेघवाल की राजनीतिक यात्रा 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वेच्छा से रिटायर होने के बाद शुरू हुई.

Image credit: ANI

वह 2014 में लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक थे. दो साल बाद, वह वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री बने. 

Image credit: ANI

अर्जुन राम मेघवाल मई 2022 से जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी रहे थे.

Image credit: PTI

अर्जुन राम मेघवाल, जो लगभग हमेशा अपनी ट्रेडमार्क ग्रीन और नारंगी पगड़ी में संसद परिसर में देखे जाते हैं, को तीन बार संसद रत्न पुरस्कार और संसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. 

Image credit: ANI

अर्जुन राम मेघवाल ने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमें सेवियर्स ऑफ रिलीजियस, सोशल एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन, जन सेवा में अर्जुन राम मेघवाल और एक सफर हम सफर के साथ शामिल हैं.

Image credit: ANI

और देखें

शहनाज संग रोमांटिक हुए एल्विश, ब्लैक में ट्विनिंग कर एक-दूजे में खोये दिखे स्टार्स

जन्नत के लिए शुरू हुआ ईद का जश्न, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें

अभिषेक-आयशा का चल रहा है अफेयर? दोनों ने साथ मनाई ईद, तस्वीरें वायरल

इतनी बदल चुकी हैं 'ये हैं मोहब्ब्तें' की 'मिहिका वर्मा', ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह जाएंगे आप

Click Here