दूसरी बार ओडिशा के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, इस दिन करेंगे रैली

Story created by Shikha Sharma

11/05/2024

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एवं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे क्रमश: 15 और 16 मई को ओडिशा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

Image credit: PTI

ओडिशा के एआईसीसी प्रभारी अजय कुमार ने सोमवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि गांधी 15 मई को बालांगीर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

Image credit: PTI

कुमार ने कहा कि वह अपराह्न करीब 11 बजे यहां भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और फिर करीब साढ़े ग्यारह बजे जनसभा को संबोधित करने के लिए सीधे बालांगीर जाएंगे.

Image credit: PTI

खरगे 16 मई को कंधमाल लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Image credit: PTI

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का उसी दिन भुवनेश्वर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है.

Image credit: PTI

मौजूदा चुनाव के दौरान गांधी की ओडिशा की यह दूसरी यात्रा होगी.

Image credit: PTI

इससे पहले उन्होंने 28 अप्रैल को कटक जिले के सालेपुर से ओडिशा में कांग्रेस के लिए चुनाव अभियान शुरू किया था.

Image credit: PTI

तीन मई को, राहुल ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कोरापुट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायगढ़ जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया.

Image credit: PTI

और देखें

सिर पर पगड़ी, हाथ में करछी और रोटी.... जब पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में की लंगर सेवा

उम्र 56 साल, 2 बच्‍चों की मां, फिल्‍मों की टॉप एक्‍ट्रेस... 

Big Boss के इस विनर के साथ नजर आएंगी हिमांशी खुराना

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

Click Here