जानिए कौन हैं ब्रिटेन में चुनाव जीतने वाले 29 'हिंदुस्तानी'

Story created by Renu Chouhan

6/07/2024


ब्रिटेन चुनावों में वहां की लेबर पार्टी ने 650 सीटों में 400 को अपने नाम किया, इसी पार्टी ने नेता कीर स्टार्मर ब्रिटेन के PM बने.

Image credit: PTI

इन चुनावों में ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई, लेकिन भारतीयों ने ब्रिटेन के इन चुवानों में अपना दबदबा कायम रखा.

Image credit: PTI

और इसकी वजह है कि 400 में से 28 सांसद भारतीय मूल से बने, इनमें से 12 सिख हैं और 6 महिलाएं.

Image credit: PTI

इससे पहले कनाडा और अब ब्रिटेन में भी सिख समुदाय से सबसे अधिक सांसद चुने गए.

Image credit: X/iamgurpreetmaan

ये 12 सिख, विजेता बनी लेबर पार्टी से ही सिख हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुने गए.

Image credit: X/iamgurpreetmaan

बैगी शंकर (डर्बी साउथ), गुरिंदर सिंह जोसान (स्मेथविक), हरप्रीत उप्पल (हडर्सफिल्ड), जैस अथवाल (आइफर्ड साउथ), जुवीन संधर (लोबॉरो), कनिश्क नारायण (ग्लेमोर्गन)...

Image credit: X/iamgurpreetmaan


कीरिथ एंटविसल (बॉल्टन नॉर्थ ईस्ट), सुरीना ब्रैकेनरिज (वॉल्वर हैम्टन नॉर्थ ईस्ट), सोनिया कुमार (डबले), सोनाज जोसेफ (केरालाइट), वरिंदर जस (वॉल्वर हैम्टन वेस्ट), सतवीर कौर (साउथैम्पटॉन टेस्ट).

Image credit: X/iamgurpreetmaan

इसके अलावा प्रीत कौर गिल, वैलेरी वाज, तनमनजीत सिंद धसी, नवेंडु मिश्रा, सीमा मल्होत्रा, लिज़ा नैंडी, नाडिया व्हिटोम...इस सातों ने अपनी सीट पर दूसरी या तीसरी बार जीत हासिल की.

Image credit: X/lisanandy

वहीं, लिब डेम्स (ट्विकेनहैम), इकबाल मोहम्मद (ड्यूसबरी) एंड बैटले और शॉकत एडम (मालावी) इंडिपेंडेट कैंडिडेट के तौर पर खड़े हुए और जीते.

Image credit: PTI

इनके अलावा पूर्व PM ऋषि सुनैक अपनी सीट रिचमॉन्ड और नॉर्थलेरटॉन पर कायम रहे. उनके अलावा स्युले ब्रेवर्मन (फेयरहैम और वाटरलूविल), प्रीति पटेल (विथम), गगन मोहिन्द्रा (साउथ वेस्ट हर्टफोर्डशायर) और शिवानी राजा (लीसेस्टर ईस्ट) भी जीते.

Image credit: X/pritipatel

इस शानदार जीत के बाद अब ब्रिटेन दुनिया का वो देश बन गया है जहां कनाडा से ज्यादा भारतीय (सिख) सांसद हैं.

Image credit: X/iamgurpreetmaan

और देखें

जानवरों की पूंछ क्यों होती है?

दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप


वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

चिया सीड्स क्या होते हैं?

Click Here