ग्रे और पिंक लहंगे पर सुरभि चांदना ने पहना चोकर सेट, मांगटीका, वेडिंग इमेज हुईं वायरल
  Story created by Shikha Sharma
                सीरियल 'इश्कबाज़' से फैंस के दिलों पर राज कर रहीं एक्ट्रेस सुरभि चांदना करण शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
  Instagram/@officialsurbhic
                इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी शादी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
  Instagram/@officialsurbhic
                सुरभि चांदना और करण शर्मा 13 साल से रिलेशनशिप में थे. 
  Instagram/@officialsurbhic
                सुरभि चांदना बेबी पिंक कलर के लहंगे में बहुत प्यारी नजर आ रही हैं. लहंगे के साथ सुरभि ने कस्टम-कट चोली पहनी हुई है. 
  Instagram/@officialsurbhic
                मोतियों से सजा उनका पिंक दुपट्टा भी इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. 
  Instagram/@officialsurbhic
                सुरभि का मिनिमल मेकअप और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हैं. 
  Instagram/@officialsurbhic
                सुरभि ने चोकर सेट और मांगटीके के साथ-साथ सफेद चूड़ा और गोल्डन कलीरे भी पहने हुए थे.
  Instagram/@officialsurbhic
                इस बीच, करण शर्मा मैचिंग कुर्ते के साथ सिल्वर शेरवानी में डैशिंग लग रहे थे. 
  Instagram/@officialsurbhic
                शेरवानी के साथ वह व्हाइट पगड़ी में दिखे. सुरभि ने इन तस्वीरों के साथ एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.
  Instagram/@officialsurbhic
            और देखें
  पहले थी बैकग्राउंड डांसर, अब हैं टीवी की फैशन दीवा, पहचाना इन्हें?
  '12th Fail' की तैयारी के दौरान जल गई थी विक्रांत मैसी की स्किन
  कोई था टैरो कार्ड रीडर, किसी ने किया कॉल सेंटर में काम... जानें टीवी सितारों के प्रोफेशन
  क्या खो गया है आपका आधार कार्ड? तुरंत कर लें ये काम
          Click Here