Story Created Shikha Sharma

'12th Fail' की तैयारी के दौरान जल गई थी विक्रांत मैसी की स्किन 

इस साल रिलीज हुई फिल्‍म '12वीं फेल' की हर ओर चर्चा की जा रही है. फिल्‍म जबदरस्‍त हिट रही है.

Instagram/@vikrantmassey

फिल्‍म में मनोज कुमार का रोल करने वाले विक्रांत मैसी ने हाल ही में  GQ India के साथ बातचीत में बताया कि इस रोल की तैयारी न केवल चुनौतीपूर्ण बल्कि फायदेमंद भी थी. 

Instagram/@vikrantmassey

विक्रांत ने बताया कि फिल्म की तैयारी में लगभग डेढ़ साल लगे. शूटिंग से पहले मुझे अपना वजन कम करना था और स्किन टैन करनी थी.

Instagram/@vikrantmassey

टैनिंग के दौरान, वास्तव में विक्रांत की स्किन जल गई, और वह यह सोचकर घबरा गए कि शूटिंग को कुछ हफ़्ते आगे बढ़ाना होगा.

Instagram/@vikrantmassey

विक्रांत ने खुलासा किया कि जब उन्होंने फिल्म के डायरेक्‍टर विधु विनोद चोपड़ा को स्किन जलने के बारे में बताया, तो डायरेक्‍टर ने सुझाव दिया कि वे "रॉ" शूट कर सकते हैं. 

Instagram/@vikrantmassey

विक्रांत ने बताया कि इसके बाद उन्‍हें मेकअप की ज़रूरत नहीं पड़ी. 

Instagram/@vikrantmassey

फिल्मों में आने से पहले विक्रांत ने बालिका वधू, धरम वीर, बाबा ऐसा वर ढूंढो जैसे हिट सीरियल में काम किया.

Instagram/@vikrantmassey

संघर्ष के दिनों और व्यस्त शिफ्टों को याद करते हुए, विक्रांत ने Unfiltered by Samdish को बताया, "पहले,आर्टिस्‍ट 18-20 घंटे तक शूटिंग करते थे. 

Instagram/@vikrantmassey

विक्रांत ने कहा कि एक समय ऐसा आया जब मुझे बिना रुके लगातार 110 घंटे तक शूटिंग करनी पड़ती थी.

Instagram/@vikrantmassey

'12वीं फेल' में अपने रोल के लिए विक्रांत को 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में क्रिटिक्स कैटेगरी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

Instagram/@vikrantmassey

और देखें

इतनी बदल गई है 'ये है मोहब्‍बतें' की क्‍यूट रूही

5 साल में बदल गया है 'संध्या बींदणी' का लुक

Weather Update, 4 March: सर्द हवाओं ने गिराया तापमान

ये हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

Click Here