दुनिया का सबसे बड़ा अंडा देने वाला परिंदा! 

Story created by Renu Chouhan

22/05/2025

हम यहां बात कर रहे हैं ऑस्ट्रिच यानी शुतुरमुर्ग की.

Image Credit:  Unsplash

ये पक्षी दुनिया का सबसे बड़ा अंडा देने के लिए जाना जाता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

इसके अंडे का वजन करीब 1 से 1.5 किलोग्राम तक होता है.

मादा शुतुरमुर्ग एक बार में 7 से 10 अंडे देती है.

Image Credit:  Unsplash

इन अंडों में से 30 से 40 दिनों में छोटे-छोटे शुतुरमुर्ग बाहर आ जाते हैं और चलने लगते हैं.

Image Credit:  Unsplash

सिर्फ यही नहीं, साइज़ और वजन के मामले में भी ये दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी कहलाता है.

Image Credit:  Unsplash

शुतुरमुर्ग की हाइट तकरीबन 2.7 मीटर यानी 9 फीट तक होती है.

Image Credit:  Unsplash

वहीं, इसका वजन 160 किलोग्राम तक जाता है.

Image Credit:  Unsplash

इतना वजन होने के बावजूद शुतुरमुर्ग 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.

Image Credit:  Unsplash

शुतुरमुर्ग ज्यादातर शाकाहारी ही होते हैं ये जड़े, फूल-पत्ते और बीज खाते हैं.

Image Credit:  PTI

और देखें

पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral

चेहरे के बाल हटाने के नैचुरल तरीके

गर्मियों में स्किन पर टोनर लगाना क्यों जरूरी है?

AC से नहीं होगी स्किन रूखी, बस कर लें ये ,1 जुगाड़

Click Here