कुंभ मेले से UP सरकार कितना कमाएगी?
Story created by Renu Chouhan
13/01/2024
महाकुंभ, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो चुका है. इसी दिन से कुंभ पहला शाही स्नान भी हुआ.
Image Credit: PTI
पौष पूर्णिमा के इस दिन संगम पर 60 लाख से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई. बता दें, संगम पर तीन पवित्र नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती मिलती हैं.
Image Credit: PTI
और इस पूरे महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. यानी अमेरिका और रशिया की पॉपुलेशन से भी ज्यादा श्रद्धालु इस कुंभ में शामिल होंगे.
Image Credit: Ranveer, NDTV
लेकिन उससे भी खास है इन 40 करोड़ लोगों से उत्तर प्रदेश सरकार का कमाई करना.
Image Credit: Ranveer, NDTV
जी हां, दुनिया के इस सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में अगर 1 श्रद्धालु 5 हज़ार रुपये भी खर्च करता है तो उस हिसाब से सिर्फ महीने भर चलने वाले महाकुंभ में सरकार 2 लाख करोड़ रुपये कमा लेगी.
Image Credit: Ranveer, NDTV
IANS के मुताबिक अगर एक श्रद्धालु 10 हज़ार रुपये खर्च करता है तो ये कमाई डबल 4 लाख करोड़ होगी. इसी के साथ GDP भी 1 प्रतिशत बढ़ जाएगी.
Image Credit: Ranveer, NDTV
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2019 में हुए अर्ध कुंभ मेले के बारे में कहा था कि उस दौरान 24 करोड़ श्रद्धालु मेले में पहुंचे थे, जिससे 1.2 लाख करोड़ रुपये राज्य की कमाई हई थी.
Image Credit: PTI
बता दें, ज्यादातर रेवेन्यु कुंभ के लिए चलने वाली गाड़ियां, टूर गाइड, ट्रैवल पैकेज, पूजा में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें, मेले में बिकने वाले सामान आदि से आता है.
Image Credit: Ranveer, NDTV
बता दें, महाकुंभ 13 जनवरी के लेकर 26 फरवरी तक चलने वाला है. ये श्रद्धालु इसी दौरान मेले में शामिल होंगे.
Image Credit: PTI
और देखें
प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं?
नागा साधु कहां रहते हैं?
Kumbh2025: महाकुंभ के पहले स्नान की तस्वीरें आईं सामने
कौन हैं कुंभ पहुंची अरबों की मालकिन लॉरेन जॉब्स?
Click Here