जानें कौन थे 'रामोजी फिल्म सिटी' के संस्थापक रामोजी राव, 87 साल की उम्र में हुआ निधन

Story created by Aishwarya Gupta

08/06/2024

भारतीय मीडिया और फिल्म उद्योग की बड़ी हस्ती और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक चेरुकुरी रामोजी राव का शनिवार को निधन हो गया. 

X/@RamojiRaoji

रामोजी राव ने 87 साल की उम्र में हैदराबाद में अंतिम सांस ली. उन्हें मीडिया समूहों में अपने योगदान के लिए जाना जाता था. 

X/@RamojiRaoji

उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के पेडापरुपुडी में एक किसान परिवार में हुआ था.

X/@RamojiRaoji

रामोजी राव ने 1969 में एक पत्रिका के माध्यम से मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा. उनका मानना था कि मीडिया कोई बिजनेस नहीं है. 

X/@RamojiRaoji

वह रामोजी ग्रुप के प्रमुख थे, जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन फैसेलिटीज, तेलुगु न्यूज पेपर ईनाडु, ईटीवी नेटवर्क और फिल्म निर्माण कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल हैं.

X/@RamojiRaoji

रामोजी राव को तेलुगु सिनेमा और मीडिया में उनके योगदान के लिए कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए, जिसमें पद्म विभूषण (2016) भी शामिल है. 

X/@RamojiRaoji

इसके अलावा उन्हें रामिनेनी फाउंडेशन पुरस्कार और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

X/@RamojiRaoji

रावजी की सबसे बड़ी उपलब्धि साल 1996 में बनाई गई रामोजी फिल्म सिटी को माना जाता है, जो 1666 एकड़ में फैली है. 

X/@RamojiRaoji

रामोजी फिल्म सिटी न केवल फिल्म स्टूडियो है, बल्कि यह एक पर्यटक आकर्षण का केंद्र भी है. इसमें बड़े बड़े फिल्म सेट, गार्डन, होटल, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजूद हैं.

X/@RamojiRaoji

और देखें

 अभी और सताएगी गर्मी, 9 जून के बाद आग उगलेगा सूरज, पारा होगा 45 पार 

 खाना बनाने के लिए कौन-सा ऑयल है बेस्‍ट? जान लें इन 3 ऑप्‍शन के बारे में 

 क्‍या है H5N2, क्‍या हैं इसके लक्षण, जानें इसके बारे में सबकुछ 

 दुनिया का एक ऐसा देश जहां तलाक लेना है अवैध 

Click Here