अभी और सताएगी गर्मी, 9 जून के बाद आग उगलेगा सूरज, पारा होगा 45 पार
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Shikha Sharma
                            
            
                            06-07-2024
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            NCR एनसीआर में रहने वालों को भीषण गर्मी से दो दिनों के लिए राहत मिली है. फिलहाल सुबह तेज धूप के बजाय लोगों को थोड़ी राहत मिली है. 
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 9 जून तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा. बादल छाए रहेंगे. तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है.
                            
            
                            Image Credit: Unsplash 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            लेकिन 10 जून को फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है.
                            
            
                            Image Credit: Unsplash 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            मौसम विभाग की मानें तो 7 जून को पारा 43 डिग्री के आसपास रहेगा और आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            8 जून को पारा 43 डिग्री के आसपास रहेगा और गर्म हवाओं का चलना शुरू हो जाएगा.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ठीक ऐसे ही 9 जून को भी पारा 1 डिग्री बढ़कर 44 के पास पहुंच जाएगा और गर्म हवाओं का चलना शुरू हो जाएगा.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            मौसम विभाग के मुताबिक, 10 जून से पारा 45 डिग्री के पार जाना शुरू हो जाएगा और आसमान में बादल छाने और तेज हवा या बारिश होने की संभावना नहीं है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: PTI
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            माना जा रहा है कि उसके बाद एक बार फिर भीषण गर्मी का सामना एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है.
                            
            
                            Image Credit: Unsplash 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            'एल्विश यादव' ने इस वजह से बदला था अपना नाम, कारण जान इमोशनल हो जाएंगे आप
                            
            
                            
                            
            
                             20 साल की इस एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देख हो जाएंगे दंग
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here