क्या आप भी भूल गए हैं हीट को बीट करने वाले इन डेसी ड्रिंक्स को
Byline Shikha Sharma
19/03/2025 बदलते समय ने न केवल हमारे लाइफस्टाइल बल्कि खाने को भी बदला है. ऐसे में आइए आज बात करते हैं दादी-नानी की देसी ड्रिंक्स पर.
Image credit: Lexica
शिंकजी सिंपल और इफेक्टिव ड्रिंक हैं. पुराने जमाने में घर में आए मेहमानों को खट्टी-मिठी शिंकजी जरूर पिलाई जाती थी.
Image credit: Lexica
लस्सी फेमस देसी ड्रिंक है, जो गर्मियों में आपको ठंडक देती है. दही से बनने वाली ये ड्रिंक काफी एनर्जेटिक भी मानी जाती है.
Image credit: Lexica
आम पन्ना आम के पल्प से बनाया जाता है. इसे खाने के साथ और मेहमानों को सर्व करने के लिए बेस्ट माना जाता था.
Image credit: Lexica
जल जीरा भी बेहस फेमस ड्रिंक है, ये न केवल ठंडक देता है, बल्कि पाचन को भी बेहतर बनाता है.
Image credit: Lexica
कोकम शरबत एक लोकप्रिय देसी ड्रिंक है जो गर्मियों में आपको ठंडक देती है. इसे कोकम के फल से बनाया जाता है.
Image credit: Lexica
गुलकंद काफी ठंडा होता है, इसका शर्बत भी पेट को ठंडक देने का काम करता है.
Image credit: Lexica
सत्तू को न केवल खाने में बल्कि शर्बत के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसे पीने से बॉडी ओवरहीट नहीं होती.
Image credit: Lexica
अगर पेट में गर्मी हो गई है, तो बेल का शरबत पीएं. लू से बचने के लिए इसका सेवन फायदेमंद माना जाता है.
Image credit: Lexica
और देखें
कब लगेगा साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya grahan), जानिए सबकुछ
सिल्की और शाइनी हो जाएंगे आपके बाल, अगर ऐसे लगाएंगे Hair Serum
तस्वीरें: धरती पर लौटीं भारत की बेटी Sunita Williams
बाबा वेंगा की 3 भविष्यवाणियां, जो 2025 में हो रही हैं सच
Click Here