जानिए दुनिया की
सबसे लंबी डबल लेन 'सेला सुरंग' की खासियतें, पीएम ने किया उद्घाटन

Story Created By: Aishwarya Gupta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर के दौरे पर थे. पीएम ने अपनी अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के दौरान सेला सुरंग देश को समर्पित की.

Image credit: ANI

यह टनल 13,000  फुट ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है. साथ ही ये सुरंग कई मायनों में खास है. 

Image credit: PTI

सेला सुरंग अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगी जो एलएसी तक पहुंचने वाला यह एक मात्र रास्ता है.

Image credit: PTI

सेला सुरंग के जरिए इंडियन आर्मी अब हर मौसम में चीन की सीमा से लगे तवांग तक आसानी से अपने हथियार और बाकी अन्य सामान ला जा सकती है.

Image credit: ANI

सेला सुरंग हर मौसम में कनेक्टिविटी सुविधा प्रदान करेगा. बारिश, गर्मी हो या सर्दी, हर मौसम में अरुणाचल प्रदेश के तवांग को ये टनल कनेक्टिविटी देगा.

Image credit: ANI

सेला सुरंग से हर दिन 3,000 कारें और 2,000 ट्रकों की आवाजाही आसानी से हो सकती है. ये गाड़ियां 80 किमी प्रति घंटा से रफ्तार भर सकते हैं.

Image credit: Pexels

सेला सुरंग सिर्फ देश की रक्षा तैयारियों को ही बढ़ावा देने के लिए अहम नहीं माना जा रहा है, इससे यहां के रहने वाले लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

Image credit: Pexels

फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री ने सुरंग की नींव रखी थी. तीन वर्ष में काम पूरा होना था लेकिन कोविड के कारण देरी हुई. इसकी कुल अनुमानित लागत 825 करोड़ रुपए है.

Image credit: ANI

और देखें

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने एयरपोर्ट पर छुए पति के पैर, वायरल हुआ वीडियो

नहीं रहीं 'कुसुम', 'कुमकुम भाग्य' फेम डॉली सोही, सर्वाइकल कैंसर से हुआ निधन

जैसमीन से पहले इन 3 एक्‍ट्रेस को डेट कर चुके हैं अली गोनी

जानें आपके राज्‍य में क्‍या है गोल्‍ड का रेट

Click Here