29/03/2025

Story Created By: Aishwarya Gupta 

किचन की दीवारों पर जमे जिद्दी दाग को इन आसान हैक्स से करें साफ

किचन की दीवारों पर तेल के दाग से लेकर तड़का आदि के निशान पड़ जाते हैं और उन पर गंदगी इतनी अधिक जम जाती है कि सफाई करना काफी मुश्किल हो जाता है. 

Image Credit: Pexels

किचन की वॉल्स की टाइल्स को साफ करने में यकीनन अब तक आपको भी काफी परेशानी होती होगी. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Image Credit: Pexels

आज हम आपको कुछ सिंपल और प्रभावी हैक्स बताएंगे, जिससे आप अपनी किचन की दीवारों को आसानी से साफ कर सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

सबसे पहले, एक माइक्रोफाइबर कपड़े को हल्के गर्म पानी में डुबोकर दीवारों को हल्के हाथों से पोंछे. इससे हल्के दाग ढीले हो सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

अगर दाग गहरे हैं, तो सिरका और पानी का मिश्रण बनाएं और उसे स्प्रे बोतल में डालकर दाग पर छिड़कें. 

Image Credit: Pexels

कुछ समय तक उसे वैसे ही छोड़ दें. फिर एक मुलायम ब्रश या स्पंज की मदद से इसे साफ करें. 

Image Credit: Pexels

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट भी जिद्दी दाग हटाने के लिए बहुत कारगर होता है. इसे दाग पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर गीले कपड़े से पोंछ लें. 

Image Credit: Pexels

इसी के साथ डिशवॉशिंग लिक्विड को गर्म पानी में मिलाकर दीवारों को स्पंज या स्क्रबर से साफ करें. ये एक बेहतरीन ऑप्शन है.

Image Credit: Pexels

और देखें

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

डार्क और फटे होठों से परेशान? घर बैठे नींबू और एलोवेरा से बनाएं ये Lip Balm

सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज

Click Here