@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

डार्क और फटे होठों से परेशान? घर बैठे नींबू और एलोवेरा से बनाएं ये Lip Balm 

27/03/2025

Image credit: Pexels 

मार्केट में आए केमिकल वाले प्रोडक्ट को ज़्यादा यूज़ करने से होंठ फटना या फिर डार्क होना शुरू हो जाते हैं. 

Image credit: Pexels 

ऐसे में लोग फटे और डार्क होठों से छुटकारा पाने के लिए लिप बाम का यूज़ करते हैं, जो उन्हें फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

Image credit: Pexels 

लेकिन डार्क और फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए घर पर ही बनाए गए नेचुरल लिप बाम से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. 

Image credit: Pexels 

नींबू और एलोवेरा के गुण त्वचा को गहराई से पोषण देने और डार्कनेस को कम करने में मदद करते हैं. 

Image credit: Pexels 

लिप बाम बनाने के लिए 2-2 चम्मच नारियल तेल, कोकोआ बटर, बादाम का तेल, मोम, लाइम एसेंशियल ऑयल लेना है. 

Image credit: Pexels 

सबसे पहले धीमी आंच पर डबल बॉयलर रखें. इसमें आपको कोकोआ बटर, मोम, बादाम और नारियल का तेल मिलाना है. सभी को मिक्स करें. 

Image credit: Pexels 

इन्हें थोड़ी देर रख दें ताकि ये पिघल जाए. इसके बाद इसे गैस से उतार लें. अब आपको इसमें लाइम एसेंशियल ऑयल की बूंदें मिलानी हैं, ताकि फ्रेग्रेन्स अच्छी आए. 

Image credit: Pexels 

मिश्रण को ठंडा होने दें. इसके बाद किसी कंटेनर में रख दें. लिप बाम तैयार है. यह लिप बाम पूरी तरह से नेचुरल है, जिससे फटे होठों की समस्या दूर होगी.

और देखें

सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज

Click here