कल किसने बंधवाई सबसे ज्यादा राखी?

Story created by Renu Chouhan

10/08/2025

इस तस्वीर में जो आप राखियां देख रहे हैं वो किसी के हाथ पर बांधी गई हैं.

Image Credit: Insta/satyendra.sengar.98

ये सिर्फ कुछ सौ नहीं बल्कि 15 हज़ार राखियां हैं. 

Image Credit: Insta/satyendra.sengar.98

जी हां, इस दुनिया में एक ऐसा शख्स है जिसे इस रक्षाबंधन 15 हज़ार राखियां बांधी गईं.

Image Credit: Insta/satyendra.sengar.98

वो कोई और नहीं बल्कि मोस्ट पॉपुलर खान सर हैं.

Image Credit: Insta/motivation_mch

खान सर के हाथों में 15 हज़ार राखियां बांधी गईं.

Image Credit: Insta/motivation_mch

उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Image Credit: Insta/motivation_mch

जिसमें वो हंसते हुए कह रहे हैं कि इतनी राखियां बंध गईं कि मेरा ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ा गया है.

Image Credit: Insta/motivation_mch

इसी के साथ खान सर ने खुद दावा किया कि उन्होंने फिर से एक बार फिर से राखी बंधवाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

Image Credit: Insta/motivation_mch

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

मियां भाई सिराज की यह राखी बहन कौन हैं?

Click Here