इस तरह रखें दाल-चावल और मसालों को कीड़ों से सुरक्षित

Story created by Aishwarya Gupta 

14/02/2025

दाल-चावल और मसाले भारतीय रसोई का अहम हिस्सा हैं, लेकिन इनको सही तरीके से स्टोर न करने पर ये जल्दी खराब हो सकते हैं या कीड़ों से प्रभावित हो सकते हैं. 

Image credit: Pexels 

कीड़े दाल, चावल और मसालों में लगने से न केवल इनकी क्वालिटी खराब होती है, बल्कि इनका स्वाद और खुशबू भी प्रभावित हो जाती है. 

Image credit: Pexels 

आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान और असरदार तरीकों के बारे में, जिनसे आप अपने दाल-चावल और मसालों को कीड़ों से सुरक्षित रख सकते हैं और उनकी ताजगी बनाए रख सकते हैं.

Image credit: Pexels 

दाल और चावल को प्लास्टिक या स्टील के एयरटाइट डिब्बों में रखने से नमी और कीड़े नहीं लगते. इससे ये लंबे समय तक सुरक्षित रहती है. 

Image credit: Pexels 

मसालों पर बार-बार हवा लगे तो वो खराब हो जाते हैं और उनकी खुशबु भी उड़ जाती है, इसलिए उन्हें भी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर-कर रखें. 

Image credit: Pexels 

नीम की सूखी पत्तियां कंटेनर में डालें. यह कीड़ों को दूर रखने का प्राकृतिक उपाय है. इसे इस्तेमाल करने से दाल-चावल लंबे समय तक ताजे बने रहते हैं. 

Image credit: Pexels 

स्टोर करने से पहले दाल और चावल को अच्छी तरह 1-2 घंटे की धूप में सुखाना जरूरी है. इससे उनकी सीलन खत्म हो जाती है और फिर उन्हें स्टोर करें. 

Image credit: Pexels 

कंटेनर में थोड़ा सा हींग या 2-3 सूखी लाल मिर्च डालें. ये उपाय नमी और कीड़ों को रोकने में बेहद कारगर है. इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके सारे मसाले और दाल-चावल कीड़ों से दूर रहेंगे. 

Image credit: Pexels 

और देखें

मिलेगा इतना धन संभाल नहीं पाओगे, प्रेमानंद महाराज का ये उपाय है कमाल

नागा साधुओं को ठंड क्यों नहीं लगती?

तस्वीरों में देखिए नागा साधु बनने की प्रक्रिया

महाकुंभ के IIT बाबा, जानिए इनकी कहानी

Click Here