चिल्लई-कलां की चपेट में कश्‍मीर, जमे जलाशय, 31 के बाद होगा चिल्लई-खुर्द, देखें वीडियो

Video credit: ANI

कश्मीर घाटी में ठंडी हवा का कहर जारी है. यहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है और जलाशयों में पानी जम गया है.

Video credit: ANI

‘हाउसबोट' में रहने वाले स्थानीय निवासियों को अपनी नौकाओं को किनारे पर लाने के लिए बर्फ की परत तोड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी रही है.

Video credit: ANI

ठंडी हवाओं के कारण कश्मीर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति करने वाले पाइप के अंदर पानी जम गया है.

Video credit: ANI

श्रीनगर में कल रात तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Video credit: ANI

कश्मीर वर्तमान में 'चिल्लई-कलां' की चपेट में है. यह 40 दिनों की भीषण सर्दी का समय होता है.

Video credit: ANI

कश्मीर में लंबे समय से मौसम स्थिर बना हुआ है और अगले छह दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है. दिसंबर में बारिश 79 फीसदी की कमी हुई.

Video credit: ANI

इस दौरान बर्फ पड़ने की संभावना सबसे अधिक होती है और ऊंचाई वाले इलाके में भारी बर्फवारी भी होती है. चिल्लाई-कलां 31 जनवरी को खत्म होगा.

Video credit: ANI

इसके बाद कश्मीर में 20 दिनों का ‘चिल्लई-खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिनों का ‘चिल्लई-बच्चा' (हल्की ठंड) का दौर रहता है. इस दौरान शीत लहर जारी रहती है.

Video credit: ANI

विमान से टकराया विमान, उठने लगी आग की लपटें, टोक्‍यो में दिखा ये भयानक मंजर

Click Here