Image credit: AFP
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            विमान से टकराया विमान, उठने लगी आग की लपटें, टोक्यो में दिखा ये भयानक मंजर
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: NDTV
                            
            
                            जापान के हनेडा एयरपोर्ट में एक विमान में आग लग गई. यह आग जापान एयरलाइंस के विमान की कोस्टगार्ड के विमान से टक्कर लगने के बाद लगी. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: NDTV
                            
            
                            विमान में 379 यात्री सवार थे. हालांकि प्लेन के सभी यात्रियों, क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: NDTV
                            
            
                            अभी तक पांच कर्मचारियों के लापता होने की ख़बर मिली है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: AFP
                            
            
                            फ़ुटेज में खिड़कियों से आग की लपटें दिखाई दीं और हवाई जहाज़ की सतह पर बचावकर्मी स्प्रे करते हुए दिखे.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: NDTV
                            
            
                            सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डों में से एक, हनेडा हवाईअड्डे के रनवे पर तेजी से आगे बढ़ते हुए विमान आग की चपेट में आ गया.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit: NDTV
                            
            
                            टोक्यो अग्निशमन विभाग के मुताबिक संभवतः आग का कारण विमान और जापान तटरक्षक विमान के बीच टक्कर हो सकता है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: NDTV
                            
            
                            वहीं, परिवहन और पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            दरक गई जमीन, लगी आग, ढहे मकान, जापान में भूकंप से तबाही की तस्वीरें
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
            
                            
                            
            
          
         
                                   
                                         Click Here