@Instagram/vivek_bindra

कौन है मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा? जिसके ऊपर पत्नी के साथ मारपीट का लगा आरोप!

@Instagram/vivek_bindra

विवेक बिंद्रा देश का बहुत ही जाना पहचाना नाम है. शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसने विवेक का नाम नहीं सुना हो. विवेक बिंद्रा एक फेमस इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर हैं. 

@Instagram/vivek_bindra

विवेक लोगों को सफल बिजनेस चलाने और मार्केटिंग के टिप्स देते हैं. उनके शोज और वीडियोज बहुत ही पॉपुलर हैं. लोग बिजनेस के गुर सीखने के लिए विवेक बिंद्रा को फॉलो करते हैं.

Twitter@elonmusk

एक बार फिर विवेक बिंद्रा मुश्किलों में फंस गए हैं. पिछले दिनों यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ उनकी बहस खुलकर सामने आई थी.

@Instagram/vivek_bindra

वहीं, अब विवेक बिंद्रा की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पत्नी ने विवेक पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

@Instagram/vivek_bindra

आपको बता दें कि विवेक बिंद्रा की शादी 6 दिसंबर को हुई थी. 14 दिसंबर को उनके खिलाफ थाने में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई गई.

@Instagram/vivek_bindra

शिकायत के मुकाबिक शादी के अलगे दिन यानी 7 दिसंबर को विवेक की उनकी मां के साथ बहस हो गई. बीच-बचाव के लिए पत्नी आगे आई तो विवेक ने उनके साथ मारपीट की. 

अब फर्जी सिम कार्ड यूज़ करना पड़ेगा भारी, होगी 3 साल की जेल और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना

Image Credit: iStock 

Click Here