IPL 2025: SRK ने कोहली को कराया डांस, झूम उठे फैंस
Story created by Renu Chouhan
22/03/2025 IPL 2025 का आगाज़ हो चुका है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ILP की ग्रैंड ओपनिंग हुई.
Image Credit: PTI
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में IPL 2025 ग्रैंड ओपनिंग के दौरान बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों ने महफिल लूटी.
Image Credit: PTI
Image Credit: PTI
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की दमदार स्पीच से शुरुआत हुई, तो वहीं, एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने शानदार डांस किया.
दिशा पटानी की स्टनिंग परफॉर्मेंस और पंजाबी सिंगर करण औजला की धाकड़ परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
Image Credit: PTI
इतना ही नहीं, SRK ने अपने जोशीले अंदाज में IPL 2025 का आगाज़ किया और उन्होंने विराट कोहली को डांस भी कराया.
Image Credit: X/ForeverImvKohli
जी हां, विराट कोहली और शाहरुख खान ने मिलकर ‘झूमे जो पठान' पर डांस किया, जिससे फैंस क्रेजी हो गए.
Image Credit: X/IPL2025Auction
वहीं, इससे पहले शाहरुख खान और रिंकू सिंह ने ‘लुट पुट गया' पर डांस किया, फिर SRK ने विराट को स्टेज पर बुलाया.
Image Credit: PTI
वहीं, श्रेया घोषाल की सुरीली आवाज़ से सभी का दिल जीत लिया, उनके गानों को सुन स्टेडियम तालियों से गूंज उठा.
Image Credit: X/IPL2025Auction
इसके बाद SRK ने IPL और BCCI के टॉप अधिकारियों के साथ KKR और RCB के कप्तानों को स्टेज पर बुलाया.
Image Credit: PTI
और आखिर में पूरे स्टेडियम में सभी ने एक साथ खड़े होकर भारतीय राष्ट्रगान गाया और ओपनिंग सेरेमनी को यादगार बना दिया.
Image Credit: PTI
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
Free में देखना चाहते हैं IPL 2025? ये कंपनी लाई शानदार प्लान
Click Here