दुबई से आप कितने iPhone 17 लेकर आ सकते हैं?

Story created by Renu Chouhan

10/09/2025

दुबई में लगभग सभी चीज़ें टैक्स फ्री होती हैं. इसीलिए लोग वहां ढेर सारी शॉपिंग करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन क्या iPhone भी वहां से खरीद कर लोग भारत में ला सकते हैं?

Image Credit:  X/ConnectWithSHAH

Image Credit:  X/StockMKTNewz

चलिए बताते हैं कि दुबई से आप कितने iPhone 17 ला सकते हैं. 

कई रिपोर्ट्स में मुताबिक दुबई से आप सिर्फ 1 से 2 आईफोन ही ला सकते हैं.

Image Credit:  X/iwantMBAm4

लेकिन सभी iPhone में आपका Apple ID लॉग इन होना चाहिए. यानी ऐसा लगना चाहिए कि आप इन फोन को यूज कर रहे हैं.

Image Credit:  X/iwantMBAm4

अगर आप नया बंद बॉक्स वाला iPhone अगर भारत ला रहे हैं तो उस पर आपको कुछ प्रतिशत कस्टम ड्यूटी देनी होगी.

Image Credit:  X/imolee01

अगर आप 1 या 2 iPhone चला रहे हैं या उनके बॉक्स ओपन हैं, उनमें आपकी लॉग इन आईडी है, तो कस्टम ऑफिसर्स को कोई आपत्ति नहीं होती. 

Image Credit:  X/imolee01

लेकिन अगर आप पैक्ड iPhone या 50 हज़ार से ज्यादा की कीमत वाले iPhone ला रहे हैं तो आपको उस पर 38 प्रतिशत तक कस्टम ड्यूटी देनी होगी. 

Image Credit:  X/ShishirShelke1

यानी हर शख्स एक ही iPhone 17 दुबई से खरीद कर ला सकता है, बाकी पर आपको हैवी कस्टम ड्यूटी देनी होगी. 

Image Credit:  Apple

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

मखाना काटकर क्यों खाना चाहिए?

Click Here