75वां गणतंत्र दिवस: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने बनाई अनोखी आर्ट, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

X/@sudarsansand

आज देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस बीच फेमस सैंड आर्टिस्‍ट सुदर्शन पटनायक ने खूबसूरत आर्ट बनाई है.

X/@sudarsansand

X पर पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर अपनी कलर्ड सैंड आर्ट की एक फोटो शेयर की है. 

X/@sudarsansand

भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह को समर्पित सैंड आर्ट का निर्माण फूलों और फलों से किया गया है. 

X/@sudarsansand

पटनायक ने "हैप्पी रिपब्लिक डे" और "मेरा भारत महान है" के मैसेज के साथ सैंड आर्ट में शिमला मिर्च, फूल, संतरे और नींबू भी इस्‍तेमाल किए हैं.

X/@sudarsansand

फोटो के साथ पटनायक ने लिखा, "भारत के 75वें #गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं. #मेराभारतमहान संदेश के साथ पुरी समुद्र तट पर मेरी सैंड आर्ट. जय हिंद!"

X/@sudarsansand

इस सैंड आर्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है.

X/@sudarsansand

थोडे़ ही समय में इस आर्ट को 18.6K व्‍यू मिल चुके हैं.

X/@sudarsansand

और देखें

75th Republic Day: शंखनाद, ढोल मजीरे से होगी परेड की शुरुआत, जानिए खास बातें

लेजर शो, जगमगाती रोशनी और खूबसूरत फूलों के बीच रात में ऐसा नजर आया राम मंदिर

Republic Day 2024: परेड देखने जा रहे हैं तो जान लें किस मेट्रो स्‍टेशन पर उतरना होगा

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की मूर्ति को 114 कलशों के जल से कराया गया स्नान

Click Here