भारत की सबसे छोटी CA है मुरैना की नंदिनी

Story created by Renu Chouhan

6/07/2024


मध्य प्रदेश के मुरैना की नंदिनी अग्रवाल दुनिया की सबसे छोटी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.

Image credit: Instagram/ca_nandini19

नंदिनी पढ़ने में बहुत होशियार हैं, इसीलिए उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में वो एग्जाम पास कर लिया, जिसे अच्छे-अच्छे पास नहीं कर पाते.

Image credit: Instagram/ca_nandini19

उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है, क्योंकि नंदिनी ने सिर्फ 19 साल की उम्र में सीए फाइनल एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की.

Image credit: Instagram/ca_nandini19

नंदिनी ने साल 2021 में CA का एग्ज़ाम दिया और उन्होंने 800 में से 614 नंबर (76.75%) हासिल किए. उस समय नंदिनी सिर्फ 19 साल 330 दिन की थी.

Image credit: Instagram/ca_nandini19

इसी एग्ज़ाम में नंदिनी के भाई ने भी 18वीं पोज़िशन हासिल की. दोनों ने साथ में ये परीक्षा दी और अव्वल आए.

Image credit: Instagram/ca_nandini19

इतना ही नहीं नंदिनी ने सिर्फ 13 साल की उम्र में 10वीं और 15 साल की उम्र में 12वीं क्लास पास कर ली थी.

Image credit: Instagram/ca_nandini19


नंदिनी का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, और TEDx में अपनी इस सफलता के बारे में बता भी चुकी हैं.

Image credit: Instagram/ca_nandini19

लेकिन अब पाकिस्तान की हूरिया बतौल ने उनका रिकॉर्ड तोड़ो और सिर्फ 19 साल 202 दिन की उम्र में ही CA बन गईं.

Image credit: Instagram/hooria_._

यानी हूरिया नंदिनी से 100 दिन छोटी हैं, और अब यंगेस्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट का खिताब उनके पास है.

Image credit: Instagram/hooria_._

और देखें

जानवरों की पूंछ क्यों होती है?

दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप


वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

चिया सीड्स क्या होते हैं?

Click Here