Byline Shikha Sharma
29/08/2024 उम्र 21 साल, संपत्ति ₹3,600 करोड़, ये हैं सबसे कम उम्र के अरबपति
Instagram/@kaivalyavohra
ज़ेप्टो ऐप के को फाउंडर कैवल्य वोहरा Hurun द्वारा जारी सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.
Instagram/@kaivalyavohra
21 साल के कैवल्य की कुल संपत्ति ₹3,600 करोड़ है.
Instagram/@kaivalyavohra
वहीं, ऐप के को-फाउंडर आदित पलिचा इस लिस्ट में दूसरे सबसे कम उम्र के अरबपति हैं.
Instagram/@a.palicha/
वोहरा और पलिचा स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट थे, जिन्होंने बाद में अपने कंप्यूटर साइंस कोर्स को छोड़कर और एंटरप्रेन्योरशिप को अपनाया.
Instagram/@kaivalyavohra
वोहरा और पलिचा ने 2021 में ज़ेप्टो की शुरुआत की थी.
Instagram/@kaivalyavohra
कैवल्य वोहरा 19 साल की उम्र से IIFL वेल्थ-हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हो रहे हैं.
Instagram/@kaivalyavohra
दुबई में बड़े हुए दो बचपन के दोस्तों ने शुरू में Kiranakart नामक एक स्टार्टअप लॉन्च किया था.
Instagram/@kaivalyavohra
इसके बाद दोनों ने अप्रैल 2021 में Zepto लॉन्च किया और नवंबर में शुरुआती फंडिंग राउंड में $60 मिलियन जुटा लिए.
और देखें
10-20-30 साल बाद क्या होगी ₹1 करोड़ की कीमत
जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड
जगन्नाथ मंदिर कहां है और कितने द्वार हैं टेंपल से जुड़ी ये हैं 10 जानकारी
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here