गुजरात के द्वारका में है भारत का सबसे लंबा केबल ब्रिज 'सुदर्शन सेतु', जानें इसकी खासियतें

Story Created By: Aishwaya Gupta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 25 फरवरी को गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन कर दिया है. 

Image Credit: ANI

ओखा और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले 'सुदर्शन सेतु' का निर्माण 979 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. 

Image Credit: ANI

पीएम मोदी ने अक्टूबर 2017 में 2.3 किमी लंबे पुल की आधारशिला रखते हुए कहा था कि यह पुराने और नए द्वारका के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेगा. 

Image Credit: ANI

बीच में 900 मीटर लंबा केबल आधारित हिस्सा है और पुल तक पहुंचने के लिए 2.45 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग है. 

Image Credit: ANI

अब ये पुल बनकर तैयार हो गया है और आज यानी 25 फरवरी से जनता के लिए खुल गया है. 

Image Credit: PTI

इस पुल के एरियल व्यू का जो नजारा सामने आया है, वो एक दम शानदार है. ये किसी हॉलीवुड फिल्म के सीन की तरह दिख रहा है.

Image Credit: ANI

इस पुल को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज' के नाम से जाना जाता था और अब उसका नाम बदलकर 'सुदर्शन सेतु' कर दिया गया है.

Image Credit: ANI

बेयट द्वारका ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जो द्वारका शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है जहां भगवान श्रीकृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर है. 

Image Credit: ANI

साथ ही इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, जिससे ये कृष्ण भक्ति के वाहक के तौर पर भी देखा जायेगा.

Image Credit: ANI

खास बात ये है कि ब्रिज के पाइलॉन्स कृष्ण की मूर्ति के आकार के हैं. साथ ही उन पर बने मोर पंख दिन और रात दोनों समय श्रद्धालुओं को लुभाएंगे. 

Image Credit: PTI

और देखें

भारत में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये लोग, देखें टॉप 10 लोगों की लिस्ट

ऐसे देश जहां ऑफिस आर्स के बाद कर्मचारियों को परेशान नहीं कर सकतीं कंपनियां

सच हुई 2024 के लिए की गई बाबा वांगा की ये 2 भविष्यवाणियां

देखें अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की झलक, शानदार हैं तस्‍वीरें

Click Here