टीवी की
दमदार बहुएं
Story created by Shikha Sharma
छोटे पर्दे पर कई सीरियल आए और चले गए, लेकिन उनमें नजर आईं बहुओं के किरदारों को आज भी याद किया जाता है.
Image Credit: Unsplash
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी को आज भी घर-घर में याद किया जाता है. स्मृति ईरानी की एक्टिंग ने टीवी पर धमाल मचा दिया था.
Instagram/@smritiiraniofficial
‘कसौटी जिंदगी की' सीरियल की ‘प्रेरणा' ने छोटे पर्दे पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी कि कोई भी किरदार आजतक उनको टक्कर नहीं दे पाया.
Instagram/@shweta.tiwari
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ‘अक्षरा' उर्फ एक्ट्रेस हिना खान की एक्टिंग और सिंपल लुक ने दर्शकों का खूब प्यार बटौरा था.
Instagram/@realhinakhan
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन यानी दिशा वकानी भले ही बेहद सिंपल हों, लेकिन उनकी एक्टिंग और स्टाइल ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया है.
Instagram/@Disha.vakani_
टीवी की गोपी बहू यानी जिया ने ‘साथ निभाना साथिया' के जरिए दिखा दिया कि फैशन और स्टाइल ही सब कुछ नहीं है.
Instagram/@gia_manek
'कहानी घर घर की' से टीवी पर नजर आईं एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने जमकर तारीफें बटोरीं. साक्षी तंवर के आगे सीरियल के हर किरदार फीके नजर आते थे.
'कुमकुम भाग्य' की चश्मे वाली प्रज्ञा उर्फ श्रीति झा को दर्शकों ने काफी पसंद किया. श्रीति की एक्टिंग ने छोटे पर्दे पर काफी धमाल किया था.
Instagram/@itisriti
और देखें
ये कैसा शौक! -25 डिग्री टेम्परेचर के बीच कपल ने की वेडिंग
टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले हैं ये धमाकेदार ट्विस्ट
अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here