21/03/2025

Story Created By: Aishwarya Gupta 

खराब होने लगे हैं नेल एक्सटेंशन, तो इन तरीकों से मिनटों में घर बैठे हटाएं

आज कल नेल एक्सटेंशन कराने का खूब ट्रेंड चल रहा है. इससे हाथों की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं.

Image Credit: Unsplash

हर कोई नए-नए डिज़ाइन और कलर के साथ नेल एक्सटेंशन कराता है. इससे लड़कियों को हर बार नेल पैंट चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ती.

Image Credit: Unsplash

लेकिन जब नेल एक्सटेंशन खराब होने लगते हैं, तो इन्हें हटाने में काफी दिक्कत होती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ इजी टिप्स बताएंगे. जिससे आप इन्हें घर बैठे हटा सकते हैं. 

Image Credit: Unsplash

नेल एक्सटेंशन को हटाने के लिए गर्म पानी में थोड़ा सा शैंपू और नारियल का तेल मिक्स करें. फिर इसमें अपने हाथों को भिगोकर रखें ताकि नाखून सॉफ्ट हो जाए. इसे आपको 15 मिनट तक करना है.

Image Credit: Unsplash

15 मिनट तक नाखूनों को पानी में भिगोकर रखेंगे, तो इससे ये नरम हो जाएंगे. इसकी वजह से आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Image Credit: Unsplash

इसके बाद आपको नेल कटर के फाइलर से इसे साइड से हटाना शुरु करना है. ज्यादा जोर से न करें. इससे आपको चोट भी लग सकती है. इसे हल्के-हल्के से कॉनर से निकालना शुरु करें. 

Image Credit: Unsplash

इससे आपके नाखून निकलने लगेंगे. इसके बाद जब ये पीछे से निकल जाएं तो इसे आगे से काटकर छोटा करें. वरना आपके अंदर के नाखूनों को नुकसान पहुंच सकता है.

Image Credit: Unsplash

फिर हल्के हाथों से आगे का नाखून निकालें. इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. अगर वो नहीं निकल रहा है, तो हाथों को फिर पानी में भिगोकर रखें और फिर इसी तरह से नाखूनों को निकाले. 

Image Credit: Unsplash

और देखें

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

इन आदतों से तेज करें अपने बच्चों की याददाश्त, रॉकेट से भी तेज चलेगा दिमाग

 क्‍या होता है Phubbing? क्यों ये बर्बाद कर सकता हंसता-खेलता रिश्‍ता 

Click Here