Byline: Shikha Sharma

07/04/2025

गर्मी में oily skin की केयर कैसे करें

गर्मियों में धूल-मिट्टी, पसीने से ऑयली स्किन को सबसे ज्‍यादा नुकसान होने की संभावना होती है.

Image Credit: Unsplash

धूप की तपिश से अपनी स्किन को सुरक्षित रखने के लिए आइए जानते हैं क्‍या करना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

जेल बेस फेसवॉश यूज करें. दिन में 2-3 बार माइल्ड, ऑयल-कंट्रोल फेसवॉश से चेहरा धोएं.

Image Credit: Unsplash

स्किन पर एल्कोहॉल-फ्री टोनर यूज करें. ये पोर्स को टाइट करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है.

Image Credit: Lexica

गर्मियों में हमेशा ऑयल-फ्री मॉइश्चराइज़र चुनना चाहिए; इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी,  और इसपर चिपचिपाहट नहीं होगी.

Image Credit: Lexica

ऑयल-फ्री, मैट फिनिश सनस्क्रीन यूज़ करें ताकि स्किन पर ऑयल जमे नहीं.

Image Credit: Unsplash

अगर घर से बाहर निकलते हैं, तो ब्लॉटिंग पेपर अपने पास रखें. दिनभर चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए यह बहुत कारगर है.

Image Credit: Lexica

गर्मियों में हैवी मेकअप ऑयली स्किन को खराब कर सकता है. इसलिए लाइट, नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स यूज करें.

Image Credit: Unsplash

चेहरे को बार-बार छूने से बचें. इससे स्किन पर बैक्टीरिया और ऑयल ट्रांसफर हो सकता है.

Image Credit: Unsplash

हो सके तो सप्ताह में 1-2 बार क्ले मास्क लगाएं. यह एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेता है और स्किन को डीप क्लीन करता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

 इस हफ्ते क्‍या कहते हैं आपके भाग्‍य के सितारे, जानिए weekly horoscope से 

गर्मियों में dehydration से कैसे बचें?

 आज का तापमान (07, April, 2025) 

Click Here